पाकिस्तान ने किया 'मानवता के खिलाफ अपराध', जानें अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने ऐसा क्यों कहा

Khoji NCR
2022-04-17 09:19:44

काबुल, अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने अफगानिस्तान के खोस्त और कुनार प्रांतों में पाकिस्तान के हवाई हमलों (Pakistan attack on afghanistan) में नागरिक हताहत होने की रिपोर्ट की निंदा की है। करजई ने

पाक के इस हमले को "मानवता के खिलाफ अपराध" बताया है। बता दें कि पाकिस्तान की सेना द्वारा पड़ोसी देश अफगानिस्तान (Afghanistan) पर शनिवार देर रात जेट विमानों से कई बम बरसाए गए हैं। इन हमलों में कई अफगानी बच्चों और महिलाओं समेत 30 से ज्यादा लोगों की जान गई है। करजई ने हमले की निंदा की करजई ने कुनार और खोस्त में पाकिस्तानी सेना के हमलों की निंदा की जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित दर्जनों नागरिक मारे गए और घायल हो गए। उन्होंने इसे अफगानिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन, आंतरिक मानदंडों का उल्लंघन और मानवता के खिलाफ अपराध बताया है। गौरतलब है कि अफगानिस्तान के स्थानीय निवासियों का कहना है कि पाकिस्तान द्वारा सिलसिलेवार कई हवाई हमले किए गए हैं जिसमें कई आम लोग मारे गए। पाकिस्तान के राजदूत को तालिबान ने किया तलब बता दें कि खोस्त और कुनार प्रांतों के स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को पुष्टि की कि पाकिस्तानी विमानों ने प्रांतों के विभिन्न हिस्सों पर हवाई हमले किए है। इस बीच, तालिबान ने इन हवाई हमलों पर पाकिस्तान सरकार को चिंता व्यक्त करने के लिए पाकिस्तान के राजदूत मंसूर अहमद खान को तलब किया है। खामा प्रेस के मुताबिक, खोस्त प्रांत के अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी विमानों ने प्रांत के पेसा मिला और मीर सफर इलाकों में बमबारी की। जबकि, प्रांत के स्थानीय निवासियों ने कहा कि हवाई हमले खोस्त प्रांत के सेपेरा जिले में किए गए थे जिसमें दो परिवारों के 33 सदस्यों की मौत हुई। पाक के निशाने पर थे आतंकी बता दें कि पाकिस्तान की सेना ने ये हमला अपने आठ सैनिक गंवाने के बाद किया है। पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में दो आतंकी हमलों में पाक ने अपने सैनिक खोए थे जिसके बाद उसने ये बदले की कार्रवाई की है।वहीं पाकिस्तानी सेना ने पाकिस्तान तहरीक-ए-तालिबान के आतंकियों को निशाना बनाकर ही अफगानिस्तान के ऊपर यह हमला किया था।

Comments


Upcoming News