नई दिल्ली, बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त दो साल पहले कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का शिकार हो गए थे। उस वक्त देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ था। उसके बाद संजय दत्त के फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांगने लग
े थे। हालांकि अभिनेता अब पूरी तरह से ठीक है। ऐसे में संजय दत्त ने अब बताया है कि जब उन्हें कैंसर के बारे में पता चला था तो वह घंटो तक रोते रहे थे। संजय दत्त इन दिनों अपनी फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म का वह जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। इस फिल्म का प्रमोशन करते हुए उन्होंने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया से बात की। उन्होंने बताया कि वह चौथी स्टेज के लंग्स कैंसर से ग्रस्त थे। वहीं जब संजय दत्त को पता चला तो वह अपने परिवार के बारे सोचकर घंटो तक रोते रहते थे। इस बारे में बारे में बात करते हुए संजय दत्त कहते हैं, 'पिछले कुछ सप्ताह मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत मुश्किल रहे थे। लेकिन जैसा कि वे कहते हैं, भगवान अपने सबसे मजबूत सैनिकों को सबसे मुश्किल लड़ाई देता है। और आज, अपने बच्चों के जन्मदिन पर, मैं इस लड़ाई से जीतकर खुश हूं और उन्हें सबसे अच्छा गिफ्ट देने में सक्षम हूं कि हमारे परिवार का स्वास्थ्य और कल्याण हो। दिग्गज अभिनेता ने आगे कहा, 'लॉकडाउन में यह एक सामान्य दिन था। और मैं सीढ़ियों से ऊपर जा रहा था। मेरी सांस पूरी तरह से खत्म हो गई थी। मैं नहाया था और मैं सांस नहीं ले पा रहा था। मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा था। मैंने अपने डॉक्टर को फोन किया। एक्स-रे में पता चला कि मेरे आधे से ज्यादा फेफड़ों में पानी भरा हुआ था। उन्हें पानी बाहर निकालना पड़ा। वह सभी उम्मीद कर रहे थे कि यह टीबी है लेकिन यह कैंसर निकला।' संजय दत्त ने आगे कहा, 'लेकिन इसको मुझे कैसे बताया जाए, यह एक बड़ा मुद्दा था। क्योंकि मैं किसी का मुंह तोड़ सकता था। तो इसलिए मेरी बहन ने आकर मुझे बताया। मैंने कहा, 'ठीक है, मुझे कैंसर हो गया, अब क्या?' फिर आप चीजों प्लान बनाना शुरू करते हैं कि यह करेंगे और वह... हर चीज। यह चमक रहा था और मैंने कहा कि मैं कमजोर नहीं होना वाला हूं।' संजय दत्त ने कहा कि पहले तो उन्हें वीजा नहीं मिला और इलाज भारत में कराने को कहा गया। बाद में ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने एक डॉक्टर की सिफारिश की। संजय ने खुलासा किया कि जब डॉक्टर ने उन्हें बाल झड़ने और उल्टी होने की चेतावनी दी, तो उन्होंने कहा 'मेरे कुछ नहीं होगा।' उन्होंने यह भी कहा कि उनके कीमोथेरेपी के बाद, वह हर दिन एक घंटे के लिए बैठेंगे और साइकिल चलाते थे। आपको बता दें कि संजय दत्त ने दुबई में अपने कैंसर का इलाज करवाया था।
Comments