नारनौल एनसीआर हरियाणा (इसीका यादव)÷ छह माह, एक वर्ष तथा तीन वर्ष के भीतर पूरे होने वाले विकास कार्यों की सूची बनाई सरकार के निर्देशानुसार जिला के लिए विजन डॉक्यूमेंट तैयार कर लिया गया है। जिल
के समग्र विकास से जुड़ी इन विकास योजनाओं के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। अधिकारी सुनिश्चित करें कि छह माह, एक वर्ष तथा तीन वर्ष के भीतर पूरे होने वाले विकास कार्यों की सख्त निगरानी रखते हुए निर्धारित समय में पूरा करें। ये निर्देश उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने वीरवार सायं कैंप आफिस में आयोजित अधिकारियों की बैठक में दिए। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों को पत्र लिखकर अपने जिला के लिए विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने की हिदायत दी थी। इस संबंध में विजन डॉक्यूमेंट तैयार कर लिया है। अब इस विजन को धरातल पर उतारने के लिए अधिकारी जुट जाएं। डीसी ने बताया कि यह प्रोजेक्ट सरकार के बड़े प्रोजेक्ट से अलग है। इस लक्ष्य को जिला प्रशासन के सभी अधिकारी एकजुट होकर समय सीमा के भीतर करने का प्रयास करेंगे। इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग ढालिया, एसडीएम नारनौल मनोज कुमार, एसडीएम महेंद्रगढ़ दिनेश कुमार, एसडीएम कनीना सुरेंद्र सिंह, सीटीएम डॉ मंगल सैन मौजूद थे। ये हैं 6 महीने में होने वाले विजन डॉक्यूमेंट 1. मॉडल रोड सैनी धर्मशाला से सिंघाना बायपास। 2. रेलवे रोड, महेंद्रगढ़ की भीड़भाड़ को कम करना। 3. परियोजना उत्सव पहल। 4. ओलंपिक क्लब में सुधार। 5. जल संरक्षण और जल स्तर में सुधार (दोहन नदी)। 12 महीनों के लिए 1. एनीमिया मुक्त नांगल चौधरी ब्लॉक। 2. जल महल में लाइट एंड साउंड शो, एक्वेरियम, पार्किंग और अन्य सुविधाएं। 3. महेंद्रगढ़ में सार्वजनिक पार्क। 4. आवारा पशु प्रबंधन। 5. प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र 1 से 3 वर्षों के लिए 1. सुभाष पार्क और चोर गुंबद का विकास। 2. पुल बाजार पार्किंग और सड़क संपर्क। 3. नांगल चौधरी रोड से जल महल के लिए पार्किंग और सड़क सुधारीकरण। 4. बंशी सिंह पार्क का सुधार। 5. अधिकारियों के क्लब और पार्किंग का विकास।
Comments