यूक्रेन से आए छात्र-छात्राओं के अभिभावक मिले राज्यपाल से

Khoji NCR
2022-04-08 11:50:25

चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 08 अप्रैल, दादरी जिला के अभिभावकों ने महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मिलकर यूक्रेन से वापस आए बच्चों की पढ़ाई का मसला उठाया है। राज्यपाल ने इस मामले में राष्ट्

पति व प्रधानमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया है। उपायुक्त प्रदीप गोदारा के प्रयासों से आज दादरी जिला के अभिभावक महामहिम राज्यपाल से चंडीगढ़ स्थित उनके निवास स्थान पर मिले। स्थानीय निवासी शमशेर सिंह तिवाला, पवन भागवी, जसपाल सिंह, सुखेंद्र सिंह इत्यादि ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को बताया कि उनके बच्चे काफी मुश्किल हालात में यूक्रेन से निकलकर अपने देश वापस आए हैं। बच्चों की वापसी में दादरी जिला प्रशासन व भारत सरकार ने पूरा सहयोग दिया। जिसके लिए वे प्रशासन के शुक्रगुजार हैं। उन्होंने कहा कि अब उन्हें अपने बच्चों की मेडिकल की पढ़ाई की चिंता सता रही है। इस मसले का समाधान किया जाए और इन बच्चों को भारत में ही मेडिकल कालेजों में दाखिला दिलवा दिया जाए। महामहिम राज्यपाल ने इस बारे में अपना सकारात्मक रूख दिखाया और बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के बारे में जल्दी ही राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया है।

Comments


Upcoming News