सोहना,(उमेश गुप्ता): कोरोनाकाल के चलते सोहना औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र में पहली बार ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन 29 दिसंबर को आयोजित होगा। स्थानीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र में कार्यरत शिक
्षक मुकेश कुमार की माने तो रोजगार मेले में आधा दर्जन के करीब कंपनियां छात्र-छात्राओं के साक्षात्कार ऑनलाइन लेगी। कोरोनाकाल में पहली बार आईटीआई पास छात्रों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाइन मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर छात्रों में जबरदस्त खुशी का माहौल बना हुआ है। उन्होने बताया कि विभिन्न ट्रेड को देखते हुए सु-वस्टीका प्राइवेट लिमिटेड, जेटेक इंडिया लिमिटेड, बेस्ट कोकी ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड आदि कंपनियों ने सोहना आईटीआई को अपनी मांग भेजी है और बताया कि उन्हे इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन, फिटर, मशीन मैन, वैल्डर व्यवसाय से पास आउट को रोजगार देने के लिए 29 दिसंबर को ऑनलाइन साक्षात्कार लिया जाएगा। रोजगार के इच्छुक छात्र 29 दिसंबर को स्थानीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आकर भी अपना सीधा साक्षात्कार दे सकते है।
Comments