60 साल का होते ही योग्य नागरिकों को बिना आवेदन मिलने लगेगा वृद्धावस्था सम्मान भत्ता नारनौल एनसीआर हरियाणा (इशिका यादव)÷ नए सिस्टम के तहत बिना आवेदन किए जिला के 178 लाभार्थियों की बनी पेंशन, दो म
ह बाद खाते में आने लगेगा भत्ता उपायुक्त ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सौंपे लाभ पत्र एससी कास्ट सर्टिफिकेट के लिए आवेदनकर्ता को नहीं काटने होंगे तहसीलदार व पटवारी के चक्कर शेड्यूल कास्ट सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन करते ही जनरेट होगा सर्टिफिकेट नारनौल आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रोएक्टिव डिलीवरी सिस्टम मॉड्यूल की लांचिंग की। इसके अलावा सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ पत्र भी वितरित किए। वहीं जिला स्तर पर उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने नागरिकों को इनके लाभ पत्र सौंपे। इन योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि सरकार ने अब प्रोएक्टिव डिलीवरी सिस्टम मॉड्यूल की शुरुआत की है। इसमें लाभार्थी को बिना किसी आवेदन के योजना का लाभ दिया जाएगा। हरियाणा के नागरिक की उम्र 60 वर्ष होते ही परिवार पहचान पत्र के माध्यम से मुख्यालय स्तर पर वृद्धावस्था सम्मान भत्ता के योग्य लाभार्थियों की सूची अपने आप तैयार हो जाएगी। उस सूची के अनुसार जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी संबंधित लाभार्थी के घर जाकर उसकी सहमति लेकर पेंशन शुरू कर देंगे। अब पेंशन शुरू करवाने के लिए लाभार्थी को कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। इस नए सिस्टम के तहत जिला में 282 लाभ पात्रों की सूची मिली थी जिनमें से 178 लाभार्थियों की जिला समाज कल्याण कार्यालय के कर्मचारियों ने उनके घर जाकर उनका सत्यापन किया जा चुका है। 2 माह बाद इनके खाते में पेंशन आनी शुरू हो जाएगी। इसी प्रकार परिवार पहचान पत्र के माध्यम से शेड्यूल कास्ट सर्टिफिकेट भी जारी किए जाएंगे। जिला में कास्ट वेरिफिकेशन का कार्य पूरा हो चुका है अब आवेदनकर्ता को कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है उसे केवल ऑनलाइन आवेदन करना है उसका सर्टिफिकेट तुरंत जारी हो जाएगा। इस मौके पर डीसी ने मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत विभिन्न लाभार्थियों को ऋण पत्र भी वितरित किए। इसमें पशुपालन के अलावा इन परिवारों द्वारा स्वरोजगार के लिए किए गए लोन स्वीकृत किए गए हैं। इन सभी लाभार्थियों को आज ऋण पत्र सौंपे गए। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग ढालिया, कनीना के एसडीएम सुरेंद्र सिंह, नगराधीश डॉ मंगल सैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा, एलडीएम संजय जैन तथा पशुपालन विभाग के डीडीए डॉ भूप सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
Comments