नई दिल्ली, जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह असफल रही है। आरआरआर और द कश्मीर फाइल्स के बीच पहली अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म ओपनिंग वीकेंड में लगभग 11 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। ह
लांकि, इसके बाद फिल्म अपनी रफ्तार बनाये रखने में नाकामयाब रही। अब फिल्म को लेकर जॉन अब्राहम ने एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि इस फिल्म पर उन्हें गर्व है। सोशल मीडिया में साझा किये गये स्टेटमेंट में जॉन ने कहा- इस फिल्म के लिए हमें जो भी प्रशंसा मिली, कुछ नया और अलग स्वीकार करने के लिए दर्शकों का बहुत शुक्रिया। अटैक हमारी तरफ से इंडस्ट्री को कुछ नया देने के लिए एक ईमानदार प्रयोग था। महामारी की तीन लहरों को पार करना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन हमें जो चाहिए था, हमने किया और मुझे इस फिल्म पर पूरा नाज है। अटैक टीम के हर सदस्य का शुक्रिया, जिन्होंने अपनी ओर से पूरा मेहनत की। बता दें, जॉन अब्राहम की कहानी पर इस फिल्म का निर्माण जयंतीलाल गाडा, अजय कपूर और भौमिक गोंडालिया ने किया है। निर्देशन लक्ष्य राज आनंद का है। फिल्म में जॉन एक सुपर सोल्जर के किरदार में हैं, जिसकी क्षमताओं को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से बढ़ा दिया गया है। यह सुपर सोल्जर आतंकवादियों से देश की रक्षा करने में मदद करता है। फिल्म में जैकलीन फर्नांडिज, रकुल प्रीत सिंह, प्रकाश राज और रत्ना पाठक शाह ने मुख्य किरदार निभाये हैं। अटैक को एक फ्रेंचाइजी के तौर पर डेवलप करने की योजना है, जिसका पहला पार्ट रिलीज किया गया है। फिल्म ने 3.51 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जबकि ओपनिंग वीकेंड के दूसरे दिन 3.75 करोड़ और तीसरे दिन 4.25 करोड़ जमा कर लिये थे। फिल्म अभी पहले हफ्ते में चल रही है और करीब 12 करोड़ के आस-पास ही जुटा सकी है। यह जॉन की लगातार दूसरी फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर निराश किया है। सत्यमेव जयते 2 भी अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी थी। जॉन अब शाह रुख खान के साथ पठान में नजर आएंगे। इसके अलावा उन्होंने तेहरान का एलान भी किया है।
Comments