'डार्लिंग' कहते हुए नए रेस्टोरेंट के लिए रूमर्ड बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी ने दी सुजैन खान को बधाई, देखें ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ का रिएक्शन

Khoji NCR
2022-04-07 08:46:56

नई दिल्ली, । बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान इन दिनों अपने नए रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। बीते कुछ समय से उनका नाम अर्सलान गोनी के साथ जुड़ रहा है। सुजैन खान और अर्सलान गोनी क

ो अक्सर साथ में देखा जाता है। ऐसे में मीडिया में इस तरह की खबरें हैं कि यह दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे है। हालांकि सुजैन और अर्सलान गोनी ने अपने रिश्ते को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इस बीच अब एक बार फिर से यह स्टार कपल चर्चा में हैं। दरअसल सुजैन खान ने गोवा में नया रेस्टोरेंट डिजाइन किया है। जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वहीं सुजैन खान को नया रेस्टोरेंट डिजाइन करने के लिए अर्सलान गोनी ने खास अंदाज में बधाई दी है। उन्होंने डार्लिंग बताते हुए रेस्टोरेंट की बधाई दी है। अर्सलान गोनी ने यह बधाई सोशल मीडिया के जरिए दी है। अर्सलान गोनी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वह कई मौकों पर रूमर्ड गर्लफ्रेंड सुजैन खान के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते रहते हैं। अब नया रेस्टोरेंट डिजाइन करने पर अर्सलान गोनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर सुजैन खान के साथ अपनी खास तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सुजैन खान ब्लैक कलर की वन पीस ड्रेस में नजर आ रही हैं। वहीं अर्सलान गोनी प्रिंटेड शर्ट और ब्लू डेनिम में काफी स्मार्ट दिख रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने सुजैन खान को रेस्टोरेंट की बधाई दी है। अर्सलान गोनी ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'तुम्हें अपने नए रेस्टोरेंट की बधाई डार्लिंग।' सोशल मीडिया पर अर्सलान गोनी और सुजैन खान की तस्वीर के साथ पोस्ट भी वायरल हो रहा है। दोनों के चाहने वाले पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं अर्सलान गोनी की इस बधाई पर सुजैन खान ने रिएक्शन दिया। उन्होंने हार्ट इमोजी के साथ अर्सलान गोनी का शुक्रिया अदा किया है। आपको बता दें कि इन दिनों अर्सलान गोनी और सुजैन खान गोवा में मौजूद हैं। इनके साथ सुजैन के एक्स हसबैंड अभिनेता ऋतिक रोशन अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी मौजूद हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें अर्सलान गोनी, सुजैन खान, ऋतिक रोशन और सबा आजाद साथ में नजर आए रहे थे। फैंस तस्वीर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Comments


Upcoming News