14 गेंद पर 5 छक्के जमाते हुए इस खिलाड़ी ने बनाया रिकार्ड अर्धशतक, वीरेंद्र सहवाग ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

Khoji NCR
2022-04-07 08:02:30

नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में सबसे महंगे बिके कोलकाता के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने नए सीजन में वापसी धमाकेदार रिकार्ड के साथ की। मुंबई के खिलाफ बुधवार को खेली गई विस्फोटक पा

री के दम पर कमिंस ने रिकार्ड बुक में जगह बनाई। महज 14 गेंद पर इस खिलाड़ी ने अर्धशतक जमाया और आइपीएल इतिहास में सबसे तेज हाफ सेंचुरी जमाने के मामले में केएल राहुल की बराबरी कर ली। मुंबई ने टास हारकर कोलकाता के खिलाफ टूर्नामेंट के 14वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 161 रन का स्कोर खड़ा किया। मुंबई के लिए मुश्किल में आकर सूर्यकुमार यादव ने 52 रन की बहुमूल्य पारी खेली। कीरोन पोलार्ड ने आखिरी में आकर 5 गेंद पर 22 रन बनाते हुए स्कोर को 161 तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे कोलकाता के लिए वेंकटेश अय्यर ने अर्धशतक जमाया लेकिन असली खेल तो कमिंस के बल्ले ने दिखाया। 15 गेंद पर 56 रन की पारी खेलते हुए इस खिलाड़ी ने 4 ओवर पहले ही मैच खत्म कर दिया। कमिंस ने महज 14 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्के जमाए। साल 2018 में केएल राहुल के बनाए सबसे तेज अर्धशतक की बराबरी करने के बाद तमाम दिग्गजों ने उपर अपना प्रतिक्रिया दी। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से गेंदबाजों में डर पैदा करने वाले पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने भी कमिंस को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, मुंह से निवाला छीन लिया, सॉरी वडा पाव छीन लिया। पैट कमिंस ने अब तक सबसे पागलपन और बिल्कुल क्लीन हिटिंग का नजारा पेश किया। 15 गेंद पर 56 रन .... एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज आइपीएल इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कमिंस तीसरे स्थान पर आ गए हैं। पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के रवींद्र जडेजा ने रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के हर्षल पटेल को 36 रन जमाए थे। क्रिस गेल ने आरसीबी की तरफ से खेलते हुए 2011 में प्रशांत परमेश्वरम को 36 रन जमाए थे। अब कमिंस ने मुंबी के सैम्स को ओवर में 35 रन जड़ दिए और वह इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गए।

Comments


Upcoming News