पटना में आरजेडी के कार्तिक सिंह जीते, छपरा में बीजेपी के बागी निर्दलीय उम्‍मीदवार विजयी

Khoji NCR
2022-04-07 07:56:31

पटना, बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) के स्थानीय प्राधिकार की 24 सीटों के चुनाव की मतगणना (Counting) गुरुवार की सुबह आठ बजे से जारी है। अभी तक की बात करें तो मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, वैशाली, गाेपालगंज व समस्

तीपुर से एनडीए तो सिवान में आरजेडी की जीत हो चुकी है। पटना व पश्चिम चंपारण में आरजेडी आगे है। इसके पहले सोमवार को वोट पड़े थे। इस चुनाव में मतदान व मतगणना की प्रक्रियाएं विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) से बिल्कुल अलग होती हैं। अन्य चुनावों में मतदाता किसी एक प्रत्याशी को वोट देता है, लेकिन विधान परिषद के इस चुनाव में एक से ज्यादा प्रत्याशियों को वरीयता क्रम में वोट देने का विकल्प रहता है। वोटों की गिनती भी इसी आधार पर होती है। गया में जेडीयू की मनोरमा देवी की हार पटना में आरजेडी के कार्तिक कुमार की जीत हुई है। गया में भी आरजेडी के कुमार नागेंद्र विजयी रहे हैं। गया में जेडीयू की मनोरमा देवी चुनाव हार गईं हैं। 14 सीटों के आ गए परिणाम, 10 पर मतगणना जारी अभी तक 14 सीटों के परिणाम आ चुके हैं, जिनमें छह पर बीजेपी, तीन पर जेडीयू, दो पर आरजेडी तथा एक पर आरएलजेपी की जीत हुई है। 10 सीटों पर जारी मतगणना में दो-दो पर बीजेपी व जेडीयू आगे चल रहे हैं। तीन सीटों पर आरजेडी आगे है। एक सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है। बेगूसराय में कांग्रेस आगे मतगणना के दौरान बेगूसराय मतगणऩा केंद्र पर हंगामा हो गया। अवैध घोषित वोटों को लेकर प्रत्याशियों के बीच झड़प की खबर मिली है। बेगूसराय में कांग्रेस आगे है। पटना सीट पर आरजेडी के कार्तिक कुमार जीते पटना सीट पर आरजेडी के उम्मीदवार कार्तिक कुमार ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी कर्मवीर यादव को हरा दिया है। छपरा से बीजेपी के बागी निर्दलीय उम्‍मीदवार सच्चिदानंद राय की जीत हुई है। भोजपुर व कटिहार में एनडीए की जीत भोजपुर-बक्‍सर सीट पर एनडीए प्रत्याशी राधा चरण साह की जीत हुई है। छपरा सीट पर निर्दलीय सच्चिदानंद राय विजयी रहे हैं। कटिहार सीट पर बीजेपी के अशोक अग्रवाल जीत गए हैं। एनडीए के खाते में गई भोजपुर-बक्‍सर सीट भोजपुर-बक्‍सर सीट पर प्रथम वरीयता के मतों के आधार पर एनडीए के राधाचरण साह चुनाव जीते। उधर, गया-जहानाबाद-अरवल सीट पर प्रथम वरीयता की मतगणना पूरी हो गई है। प्रथम वरीयता की मतगणना के बाद आरजेडी प्रत्याशी कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव जेडीयू की मनोरमा देवी से 400 मतों से आगे चल रहे हैं। बेगूसराय में प्रथम वरीयता के आधार पर कांग्रेस प्रत्याशी राजीव कुमार आगे चल रहे हैं। तक के प्रमुख चुनाव परिणाम, एक नजर अभी तक के चुनाव परिणामों पर नजर डाले तो जेडीयू के दिनेश प्रसाद सिंह (मुजफ्फरपुर), रीना यादव (नालंदा) तथा बीजेपी के तरूण कुमार (समस्‍तीपुर), डा. दिलीप जायसवाल (पूर्णिया), संतोष कुमार (कैमूर), दिलीप कुमार सिंह (औरंगााबाद) की जीत हो चुकी है। मुंगेर से आरजेडी के अजय सिंह की भी जीत हुई है। कुछ अन्‍य प्रत्‍याशी भी जीत चुके हैं। मुंगेर में आरजेडी तो कैमूर में बीजेपी की जीत मतगणना जारी है। मुंगेर में आरजेडी प्रत्‍याशी अजय सिंह की जीत हो गई है। उधर, कैमूर में संतोष कुमार की जीत हुई है। मुंगेर में आरजेडी की जीत तय मुंगेर से आरजेडी प्रत्याशी की जीत लगभग तय। हालांकि, अभी इसकी घोषणा नहीं हुई है। वहां जेडीयू प्रत्याशी मतगणना केंद्र से बाहर निकल गए हैं। पटना में जेडीयू प्रत्याशी वाल्‍मीकि सिंह मतगणना केंद्र से निकले पटना में जेडीयू प्रत्याशी वाल्‍मीकि सिंह मतगणना केंद्र से निकल गए। प्रथम वरीयता में आरजेडी के कार्तिक कुमार को 1846, निर्दलीय कर्मवीर यादव को 1671 वोट मिले हैं। आरजेडी के कार्तिक कुमार की निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 175 वोटों से बढ़त। पटना स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र के लिए 5275 वोटों में 5216 वोट डाले गए। इनमें 270 वोट रद कर दिए गए। कुल वैध वोट 4946 मिले हैं।

Comments


Upcoming News