चंडीमंदिर टोल प्लाजा को हटाने के लिए विजय बंसल ने भेजा नितिन गडकरी को पत्र।

Khoji NCR
2022-04-04 10:36:52

खोजी/नीलम कौर कालका/पिंजोर। 6 अप्रेल 2012 को चालू हुए चंडीमंदिर टोल प्लाजा को हटाने के लिए शिवालिक विकास मंच के अध्यक्ष व राज्य सरकार में चेयरमेन रह चुके विजय बंसल एडवोकेट ने केंद्रीय राजमार्ग

वं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन भेजा है। विजय बंसल का कहना है कि यह टोल प्लाजा दप्पर टोल प्लाजा से 60 किमी के दायरे में आता है, 2010 में भी उन्होंने इसी मांग के साथ जनहित याचिका पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में दायर की थी जिसके बाद लोकल लोगों के लिए 150 रुपए प्रति माह के आदेश पारित हुए थे। हालांकि अब भी 10 से 18 प्रतिशत की वृद्धि टोल रेट में की गई है। विजय बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि सामान्य व भारी वाहन चालकों की पर्ची का रेट चाहे जितना भी बढ़ जाए परन्तु कालका पिंजोर समेत स्थानीय निवासियों के मासिक पास में किसी प्रकार की कोई बढ़ोतरी नही होगी। उनके द्वारा पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका के माध्यम से यह आदेश पारित करवाए गए थे जिसमें स्कूल बसों का मासिक पास ₹1000 और स्थानीय निवासियों को ₹150 मासिक पास करवाकर परमानेंट राहत मिली थी। इससे जहां स्थानीय निवासियों पर कोई आर्थिक बोझ नही बढ़ता वही उन्हें बेहतरीन सड़क सुविधा भी उपलब्ध हो गई है। विजय बंसल ने नितिन गडकरी को भेजे गए पत्र में यह तर्क दिया है कि नेशनल हाइवे फीस (डिटरमिनेशन ऑफ रेट्स एंड कलेक्शन) रूल्स 2008 के रूल 8 के तहत 60 किमी के दायरे में टोल प्लाजा नही लगाया जा सकता। अब भी संसद में सत्र के दौरान नितिन गडकरी द्वारा 60 किमी दायरे में आने वाले टोल प्लाजा को हटाने बारे जानकारी दी गई है जिसको लेकर विजय बंसल ने सभी दस्तावेजों के साथ जानकारी केंद्रीय मंत्री को दी है और जल्द टोल प्लाजा हटने की उम्मीद भी है।

Comments


Upcoming News