*हर कष्ट का निवारण गौमाता पूजन: प्रधान रमेश

Khoji NCR
2022-04-02 12:28:00

नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव )÷ पाजू* क्षेत्र के गांव पाजू में युवा क्लब के प्रधान रमेश कुमार के घर चरखी दादरी जिले के गांव फोगाट में बनी भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड भारत सरकार HRO-79 दव

रा बनी श्री कृष्ण गौशाला फोगाट के पदाधिकारी घर पहुंचे और भाई रमेश प्रधान ने घर पहुंचे सभी का स्वागत किया और 5100 रूपये देकर गौ माता का आशीर्वाद लिया। प्रधान रमेश पाजु ने बताया कि गौ माता की रक्षा करना हम सब का परम कर्तव्य है। प्रतिदिन गौ माता को रोटी देने से घर में सुख शांति एवं समृद्धि आती है। उनका कहना है कि क्षेत्र में बनी दर्जनों गौशालाओं में समय-समय पर अपनी सेवाएं देते हैं और गौ माता के लिए चारे की व्यवस्था एवं नगद राशि देकर गौ माता की रक्षा कर रहे हैं।गोकलपुरा में बनी धरती माता गौशाला के वार्षिक उत्सव पर प्रधान रमेश पाजू व समाजसेवी रामपाल नकीपुर द्वारा गौशाला में गौ माता के लिए 30 क्विंटल सूखे चारा की टाटा भेज कर गौ सेवा का पुण्य कर्म किया था। इसके साथ साथ ग्राम विकास युवा मंडल पाजू के प्रधान रमेश पाजू अनेकों सामाजिक कार्यों में रुचि रखते हैं। गांव फोगाट में बनी श्री कृष्ण गौशाला के संरक्षक धर्मवीर जी ने कहा कि आपके द्वारा दी गई सहायता के लिए प्रबंधक कमेटी गौशाला फोगाट आपका धन्यवाद करती है एवं मंगल कामना करती है कि गौ माता के आशीर्वाद से आपके घर में सुख शांति एवं समृद्धि बनी रहे।इस खुशी के मौके पर गौशाला प्रधान ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और भविष्य में ऊंची बुलंदियों को छूने का आशीर्वाद दिया

Comments


Upcoming News