शनिवार को राजकीय माध्यमिक स्कूल, पावेरा में नए शैक्षणिक सत्र एवं नव संवत्सर की शुरूआत हवन पूजन के साथ की गई

Khoji NCR
2022-04-02 12:27:06

नारनौल एनसीआर हरियाणा (इशिका यादव )÷ प्रमोद शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विद्यालय में हवन किया। हवन पर यजमान के रूप में मुख्य अध्यापक संजय शर्मा तथा रवि भारत मौजूद रहे। सह आचार्य के

ूप शिक्षक नवीन सैनी ने बच्चों को धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष के अर्थ बताते हुए नए सत्र में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अध्यापक संजय शर्मा ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें नव संवत्सर, हिन्दू नववर्ष और भारतीय पंचांग की विस्तृत जानकारी दी ।उन्होंने कहा कि हवन हमारी वैदिक संस्कृति का अहम हिस्सा हैl इस समय जब प्रकृति परिवर्तन और नवीनता की सम्पूर्ण प्रक्रिया आत्मसात कर रही है तो यही समय नए साल का सर्वाधिक सटीक समय है l हवन में हिंदी अध्यापक रोहतास सिंह , नवीन सैनी, रवि भारत, एस एम सी की अध्यक्ष सुमन देवी, मनोहारी देवी, सरिता जांगिड़, रामपाल सिंह, लाला राम चौधरी, बुद्ध राम स्वामी , सत्य वीर सिंह व सभी छात्रों के साथ सभी स्टाफ ने वैदिक मंत्रों पर हवन में आहुति दीl

Comments


Upcoming News