यूक्रेन में जारी हैं हमले, देश के कई शहरों पर रूस ने दागी मिसाइलें

Khoji NCR
2022-04-02 09:55:18

लवीव, रूस ने फरवरी के अंतिम सप्ताह में ही यूक्रेन पर हमले की शुरुआत कर दी थी जो अब तक जारी है। इस क्रम में शनिवार सुबह रूस की मिसाइलों ने सेंट्रल यूक्रेन के दो शहरों पर हमले किए। इन हमलों में आवा

ीय भवनों व अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचा है। यह जानकारी पोल्तावा इलाके (Poltava region) के प्रमुख ने दी। अपने आनलाइन पोस्ट में दमित्री ल्यूनिन (Dmitry Lunin) ने लिखा, 'एक मिसाइल यहां के एक बिल्डिंग में अटक गया। आज सुबह शहर में अनेकों हमले हुए।' उन्होंने आगे बताया कि कम से कम चार मिसाइल दागे गए थे जिससे पोल्तावा के दो इंफ्रास्ट्रक्चर क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं क्रेमेनचक (Kremenchuk) के औद्योगिक इकाइयों पर तीन हवाई हमले हुए। पोल्तावा इलाके की राजधानी पोल्तावा सिटी है जो कीव के पूर्व में है और इस इलाके के बड़े शहरों में से एक क्रेमेनचक है। फिलहाल इन हमलों में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। यूक्रेन के दक्षिण पूर्व में स्थित दनिप्रो इलाके (Dnipro region) में इंफ्रास्ट्रक्चर पर किए गए मिसाइल हमले में दो लोग जख्मी हो गए और काफी नुकसान भी हुआ। यह जानकारी इलाके के प्रमुख वैलेंटिन रजनिचेनको (Valentyn Reznichenko) ने अपने आनलाइन पोस्ट के जरिए दी। वहीं क्रिवी रिह (Kryvyi Rih) के पेट्रोल स्टेशन पर भी बमबारी हुई जिसके कारण वहां आग लग गई।

Comments


Upcoming News