शो छोड़ते ही 'अनुपमा' की छोटी बहू नंदिनी का हुआ ऐसा हाल, फोटोज में पहचानना भी होगा मुश्किल

Khoji NCR
2022-04-02 09:47:35

नई दिल्ली, टीवी के सबसे पॉपुलर शो 'अनुपमा' के लिए लोगों में जबरदस्त दीवानगी है। दर्शक सीरियल के हर किरदार के साथ दिल से जुड़े हैं। लोग अपने चहेते एक्टर्स की जिंदगी में होने वाली हर छोटी-बड़ी घट

ा का अपडेट चाहते हैं। सोशल मीडिया पर इनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, फिर चाहे बात 'अनुपमा' रुपाली गांगुली की हो या 'अनुज' गौरव खन्ना की। लोग इनकी तस्वीरों और वीडियोज पर जान छिड़कते हैं। अनुपमा फेम एक ऐसी ही एक्ट्रेस की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रही हैं, जिनमें ये एक्ट्रेस बिल्कुल पहचान में नहीं आ रहीं। इस तस्वीरों में उनका बदला हुआ लुक देखकर आपभी हैरान रह जाएंगे। दरअसल, सोशल मीडिया पर आजकल अनुपमा के छोटे बेटे समर की मंगेतर 'नंदिनी' का किरदान निभाने वाली एक्ट्रेस अनघा भोसले की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। अनघा, सीरियल अनुपमा को अलविदा कह चुकी हैं और समर की जिंदगी से भी दूर जा चुकीं हैं। शो छोड़ने के बाद पहली बार अनघा ने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। फैंस, अनघा का ये नया रूप देख हैरान रह गए। तस्वीरों में अनघा कृष्ण भक्ति में रंगी नजर आ रहीं हैं। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'जीवन का लक्ष्य भगवान से प्यार करना है और हमें भगवान से प्यार करना है, हमें एक-दूसरे से प्यार करना है- राधानाथ स्वामी महाराज। गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं। यह नया साल हर पल कृष्ण चेतना लाए, भक्ति, प्रेम, धैर्य, शांति, ईमानदारी, अनुशासन, खुशी, निरंतरता, ईश्वर में अविश्वसनीय विश्वास।' हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शो से बाहर होने के फैसले के बारे में बोलते हुए, अनघा भोसले ने कहा,' इंडस्ट्री बहुत अधिक प्रेशर है और अनहेल्दी कॉम्पटिशन और राजनीति भी है।' अनघा ने कहा कि सोशल मीडिया पर बने रहने, सोशल मीडिया यूजर्स को पोस्ट करने और अपडेट करने का लगातार दबाव उनके स्वभाव के हिसाब से नहीं है, इसलिए उन्होंने ये इंडस्ट्री ही छोड़ दी।'

Comments


Upcoming News