रोहित शर्मा ने टास जीतकर गेंदबाजी चुनी, सूर्यकुमार को नहीं मिला मौका

Khoji NCR
2022-04-02 09:41:11

नई दिल्ली, आइपीएल 2022 के 9वें लीग मैच में मुंबई इंडियंस का सामना राजस्थान रायल्स के साथ मुंबई के डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में हो रहा है। इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने टास जीतकर पहले फील्डि

ग करने का फैसला किया है। सूर्यकुमार यादव फिट हो गए थे, लेकिन उन्हें इस मैच में मौका नहीं दिया गया। रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बासिल थंपी। इस मैच में मुंबई की टीम राजस्थान को हराकर अपना खाता खोलने की कोशिश करेगी। मुंबई ने इससे पहले एक मैच खेला था जिसमें उसे हार मिली थी। वहीं राजस्थान की टीम अपना विजयी क्रम बनाए रखना चाहेगी और इस टीम ने अपना पिछला मैच जीत लिया था। अंक तालिका में राजस्थान की टीम 2 अंक के साथ अभी दूसरे नंबर पर है तो वहीं मुंबई की टीम का एक भी अंक नहीं है और वो नौवें स्थान पर है। इस मैच में रोहित शर्मा संजू सैमसन के खिलाफ वापसी करने की पूरी कोशिश करेंगे। राजस्थान की बात करें तो कप्तान संजू सैमसन पर फिर से बड़ी जिम्मेदारी होगी। उन्होंने पिछले मैच में 55 रन की जोरदार पारी खेली थी। रायल्स के सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर को अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलना होगा। देवदत्त पडीक्कल और शिमरोन हेटमायर सहित अन्य बल्लेबाजों ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और वे उसे दोहराना चाहेंगे। प्रसिद्ध कृष्णा की अगुआई में रायल्स के गेंदबाजों ने पिछले मैच शानदार प्रदर्शन किया। उसके पास तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट तथा स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्रा सिंह चहल के रूप में दमदार गेंदबाजी आक्रमण है। मुंबई की टीम के लिए अच्छी बात ये है कि सूर्यकुमार यादव फिट हैं और टीम में उनकी वापसी हो गई है। इस टीम के पास पास कप्तान रोहित शर्मा और इशान किशन के रूप में दो सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज हैं। इशान ने दिल्ली के खिलाफ नाबाद 81 रन बनाकर अपनी मोटी कीमत को सही ठहराया था। ये दोनों फिर से टीम को मजबूत शुरुआत दे सकते हैं। अनुभवी आलराउंडर कीरोन पोलार्ड भी दिल्ली के खिलाफ सस्ते में आउट हो गए थे। वह रायल्स के खिलाफ इसकी भरपाई करना चाहेंगे। मुंबई के बल्लेबाजों से अधिक उसके गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है क्योंकि पिछले मैच में वे 177 रन का बचाव नहीं कर पाए थे। रायल्स की मजबूत बल्लेबाजी को देखते हुए उन्हें सही लेंथ पर गेंदबाजी करनी होगी। मुंबई की टीम को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर भरोसा होगा, लेकिन उन्हें बासिल थंपी और डेनियल सैम्स जैसे अन्य गेंदबाजों से भी सहयोग की जरूरत पड़ेगी। स्पिनर मुरुगन अश्विन की भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी। मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, बासिल थंपी, रितिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, जोफ्रा आर्चर, मयंक मार्कंडे, मुरुगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, टाइमल मिल्स, अरशद खान, डेनियल सैम्स, डेवाल्ड ब्रेविस, फैबियन एलन, कीरोन पोलार्ड, संजय यादव, आर्यन जुयाल और इशान किशन। राजस्थान रायल्स : यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शुभम गरवाल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, अनुनय सिंह, केसी करियप्पा, संजू सैमसन, जोस बटलर, रासी वान डेर डूसेन, नाथन कूल्टर नाइल, जेम्स नीशाम, डेरिल मिशेल, करुण नायर, ओबेद मैककाय, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडीक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्रा सिंह चहल।

Comments


Upcoming News