गुजरात के खिलाफ मैच में दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन, इस युवा बल्लेबाज को मिल सकता है मौका

Khoji NCR
2022-04-02 09:39:29

नई दिल्ली, गुजरात के खिलाफ एमसीए पुणे के मैदान पर जब दिल्ली की टीम उतरेगी तो उसके सामने जीत के सिलसिले को जारी रखने की चुनौती होगी। मुंबई के खिलाफ पहले मैच में दिल्ली की टीम ने कुलदीप यादव की ग

ंदबाजी और अंत में ललित यादव और अक्षर पटेल की दमदार बल्लेबाजी के दम पर मुंबई जैसी टीम को हराया था। जीत से सीजन की शुरुआत के साथ टीम का हौंसला बुलंद है। पहले मैच में टीम का मध्यक्रम जरूर डगमगाया था लेकिन इस मैच में रिषभ पंत इस कमी को दूर करना चाहेंगे। दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग जोड़ी- टीम के पास पृथ्वी शा और टिम सेफर्ट के रूप में अच्छी ओपनिंग जोड़ी है। पिछले मैच में दोनों ने पहले विकेट के लिए 30 रन जोड़े थे। दोनों के ऊपर इस मैच में अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी। मध्यक्रम में दिल्ली की टीम- रिषभ पंत टीम के मध्यक्रम की जान हैं। इसके अलावा मंदीप सिंह, ललित यादव और रोवमैन पावेल के ऊपर मध्यक्रम की जिम्मेदारी है। पिछले मैच में अक्षर पटेल ने बतौर फिनिशर बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। उन्होंने ललित यादव के साथ मिलकर 74 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने 17 गेंदों पर तेज-तर्रार 38 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में मंदीप सिंह के स्थान पर युवा यश ढुल को मौका मिल सकता है। गेंदबाजी में दिल्ली की टीम- गेंदबाजी में दिल्ली की टीम में कोई बड़ा नाम भले न हो लेकिन पहले मैच में कुलदीप यादव ने अपनी गेंदबाजी से सबको चौंकाया था। तेज गेंदबाज के रूप में दिल्ली के पास शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद और युवा कमलेश नागरकोटी हैं। नागरकोटी की जगह चेतन सकारिया को शामिल किया जा सकता है। दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन- पृथ्वी शॉ, टिम सेफर्ट, यश ढुल, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया

Comments


Upcoming News