उर्फी जावेद पर अब कश्मीरा शाह ने भी साधा निशाना, एक्ट्रेस को बताया 'कपड़े काटकर घूमने वाली'

Khoji NCR
2022-04-01 09:49:49

नई दिल्ली, उर्फी जावेद और सुजैन खान की बहन फराह अली खान की कॉन्ट्रोवर्सी खत्म होने का नाम नहीं ले रही। इस विवाद में अब एक के बाद एक कई सेलेब्स के बयान सामने आ रहे हैं। ताजा अपडेट में कश्मीरा शाह

ने एक इंटरव्यू में उर्फी जावेद का जमकर मजाक उड़ाया है। साथ ही कहा कि उन्हें नहीं लगता कि सुजैन और फराह ऐसे लोगों को जानती भी होंगी। कश्मीरा शाह ने उर्फी का जमकर मजाक उड़ाया है। ईटाइम्स को दिए अपने इंटरव्यू में कश्मीरा शाह ने कहा कि, 'मैं भी ऐसे लोगों को नहीं जानती जो कपड़े काटकर बाहर घूमते रहते हैं। कश्मीरा ने कहा कि ऐसे लोग उनकी नजर में करियर-माइंडेड नहीं हैं।' बता दें कि ये सारा विवाद तब शुरू हुआ जब उर्फी के एक वीडियो पर फराह ने उनके ड्रेसिंग सेंस पर कमेंट किया, इसके बाद उर्फी ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर काफी बयानबाजी की। कश्मीरा शाह यहीं नहीं रुकीं उन्होंने उर्फी पर निशाना साधते हुए आगे कहा, 'मैं ऐसे लोगों के बारे में बात नहीं करती जिनके रिज्यूमे में काम के नाम पर जीरो हो और वे सिर्फ इंस्टाग्राम पर फेमस हों और कहीं नहीं। मैं करियर बना रही हूं। मैं ऐसी फिल्में बनाने में बिजी हूं जो दुनिया में कुछ बदलाव लाएंगी। जो लोग सिर्फ स्पॉटेड से अपना करियर बना रहे हैं, मेरी नजर में करियर माइंडेड लोग नहीं हैं।' कश्मीरा शाह ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'सुजैन और फराह किसी को शर्मिंदा करेंगी। ऐसे लोगों को वो जानती भी कैसे होंगी। मुझे भी नहीं पता कि ये कौन लोग हैं जो कपड़े काटकर बाहर निकलने में बिजी हैं।' बता दें कि इस पूरे विवाद में फराह के बयान के जवाब में उर्फी ने उन्हें आंटी कहके संबोधित किया, साथ ही सुजैन की लव लाइफ पर भी कमेंट किया। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस विवाद में और क्या-क्या मोड़ आते हैं।

Comments


Upcoming News