सोहना बाबू सिंगला समय-समय पर हवन यज्ञ कराने से मिलती है मन को शांति यह कहना है राजकीय मॉडल संस्कृत सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार वर्मा का उन्होंने शनिवार को बोर्ड की परीक
्षा देने वाले विद्यार्थियों को रोल नंबर देने से पहले स्कूल प्रांगण में हवन यज्ञ कराया जिसमें स्कूल के एसएमसी प्रधान नेहा रानी,उप प्रधान प्रिंसिपल श्री भगवान,नरेश सैनी,तेजपाल सैनी,कैलाश गर्ग,अशोक कुमार ठाकरान,उप प्रधान प्रिंसिपल मैडम निर्मल सिंह, अंजू मेहता,प्रीति,बाला आदि के अलावा शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों ने हवन यज्ञ में अपनी आहुति देकर भगवान के प्रति इच्छा व्यक्त की हवन यज्ञ पंडित संजय सिन्हा के सहयोगी द्वारा हवन यज्ञ कराया गया जिसमें स्कूल स्टाफ ने भी मंत्रों के माध्यम से आहुति डाली प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि हवन यज्ञ कराने से जहां हमें आहुति डालने का अवसर प्राप्त होता है वही परिसर में कराए गए हवन से हमारे शरीर को स्वच्छ वातावरण भी मिल पाता है हम सभी को अपने घरों संस्थानों पर समय-समय पर हवन यज्ञ अवश्य कराना चाहिए
Comments