गणित प्रवक्ता की सेवनिर्वति पर किया विदाई समारोह का आयोजन

Khoji NCR
2022-03-26 11:53:05

हथीन/माथुर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गहलब में कार्यरत करतार सिंह गणित प्रवक्ता का विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वह 31 मार्च को रिटायर होंगे लेकिन परीक्षाओं के कारण आज यह

ार्यक्रम किया गया। दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्कूल के राजनीतिक प्रवक्ता पवन ने मंच संचालन किया। गणित प्रवक्ता को साफा बांधकर व फूलमाला पहनाकर प्रिंसीपल वीरेश कुमार ने स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रुप से जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, उपजिला शिक्षा अधिकारी सुखबीर, खंड शिक्षा अधिकारी हथीन सगीर अहमद, खंड शिक्षा अधिकारी होडल यशपाल गर्ग, खंड शिक्षा अधिकारी हसनपुर मामराज रावत, गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल दयानंद रावत, गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पृथला के प्रिंसिपल डॉ सुरेश कुमार, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कौंडल के प्रधानाचार्य ओमपाल सिंह तेवतिया, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल होडल के प्रिंसिपल जीतपाल, गवर्नमेंट हाई स्कूल कलसाडा के मुख्य अध्यापक सुरेंद्र यादव, सीआरसी गहलब के सभी स्कूलों के मुख्य अध्यापक, भूतपूर्व हसला प्रधान अशोक बालियान, डीपी राजवीर, पीतांबर तेवतिया, राजवीर जाखड़, रिटायर प्रिंसिपल इंद्रजीत सिंह व गांव के सरपंच नरेंद्र विशेष रूप से उपस्थित रहे।इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्यों ने गणित प्रवक्ता करतार को वस्त्र, बैग, गीता व स्मृति चिन्ह भेंट किया और सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि निश्चित रूप से करतार एक अच्छे इंसान होने के साथ-साथ अपने विषय की पकड़ बहुत ही मजबूती के साथ साथ बच्चों को पूरी ईमानदारी से उन्होंने पढ़ाया और इसी के कारण आज उनका परिवार सुख समृद्धि को प्राप्त है। उनके बच्चे बहुत अच्छे ढंग से सेटल है। सबका धन्यवाद करते गणित प्रवक्ता करतार ने सभी का धन्यवाद किया कि जो उन्होंने प्यार दिया है मैं सदा आभारी रहूँगा।

Comments


Upcoming News