अरुण जेटली की प्रतिमा का अनावरण, अमित शाह, गांगुली समेत तमाम दिग्गज पहुंचे स्टेडियम

Khoji NCR
2020-12-28 07:47:11

नई दिल्ली,। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली और भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अरुण जेटली स्टेडियम फिरोज शाह कोटला मैदान में पहुंच चुके हैं। यहां पर पूर्व केंद्र

य मंत्री अरुण जेटली की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह यहां पहुंचे थे। उन्होंने इस पल को अपने लिए बेहद खास बताया और कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम में डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली और दिल्ली भाजपा के कई नेताओं के अलावा बोर्ड के कई पदाधिकारी पहुंचे। सौरभ गांगुली अमित शाह से बंगाल चुनाव को लेकर भी मुलाकात कर सकते हैं। गांगुली हाल ही में बंगाल के राज्यपाल से भी मिले थे। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उनके लिए गर्व की बात है कि भारतीय क्रिकेट को कई बड़े खिलाड़ी देने वाले स्टेडियम में अरुण जेटली की प्रतिमा का अनावरण करने का मौका मुझे मिला। जेटली स्पोर्ट्स मैन शीप वाले नेता थे। कांग्रेस द्वारा थोपी गई इमरजेंसी में जेल भी गए। इसके बाद देश की राजनीति में कई बड़ी जिम्मेदारी जेटली ने निभाई। शाह ने कहा कि आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट की दशा और दिशा को बदलकर रख दिया। इसके बारे में अरुण जेटली ने अपना कानूनी समझ वाला दिमाग लगाया। अरुण जी मुझसे बड़े थे और मेरे हर संकट में बड़े भाई का काम किया। अगर मैं इस बात से मुकर गया तो यह बड़ा धोखा होगा

Comments


Upcoming News