नई दिल्ली, ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के लिए मशहूर निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'आरआरआर' (RRR) शुक्रवार को सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शक 'आरआ
रआर' देखने के लिए टूट पड़े हैं और फिल्म को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियां भी आने लगी हैं। जिनमें सभी राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) द्वारा अभिनीत इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोगों को तो फिल्म इतनी पसंद आई कि उन्होंने फिल्म के बैक-टू-बैक दो शोज भी देख लिए। ट्विटर पर फिल्म की प्रसंशा करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'सबसे बड़े भारतीय फिल्म निर्माता द्वारा 2 विशाल जन नायकों का उत्सव; हमारे स्वतंत्रता संग्राम और हिंदू पौराणिक कथाओं में डूबी भावनाओं और अविश्वसनीय थिएटर पलों से भरपूर एक असाधारण मनोरंजन करने वाली फिल्म। फर्स्ट हाफ शानदार , सेकेंड हाफ अच्छा, पूरा करने' वाला क्लाइमेक्स। रमेंश बाला नाम के एक यूजर ने लिखा, 'आरआरआर ईईई है .. हर मायने में एपिक एंटरटेनर ..एसएस राजामौली ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह एक मास्टर स्टोरी टेलर हैं.. हर दृश्य - उन्होंने परफेक्ट बनाया है..राम चरण और जूनियर एनटीआर ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को मदहोश कर दिया..' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इस फिल्म की तारीफ करने के लिए शब्द पर्याप्त नहीं हैं। भावनाओं से भरा हुआ। मुझे किसी भी फिल्म को देखने का इतना अच्छा अनुभव कभी नहीं मिला, मेरे पास कहने के लिए और भी बहुत कुछ है लेकिन अभी मेरे पास शब्द नहीं हैं।' वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'आरआरआर की कहानी पर एक इंच भी समझौता किए बिना बहुत सारे इंस्पायरिंग मोमेंट पैदा करता है। जूनियर एनटीआर और राम चरण के भावनात्मक प्रदर्शन के साथ राजामौली का एक और शानदार जादुई एक्शन धामाका।' जाने-माने फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने फिल्म को पांच में से चार रेटिंग देने हुए कहा, 'एसएस राजामौली ने इसे फिर से ठीक किया… आरआरआर एक बड़े स्क्रीन की फिल्म है जो एड्रेनालाईन पंपिंग पलों, भावनाओं और देशभक्ति को शानदार ढंग से मिश्रित करता है… आरआरआर में एक बड़ी सफलता के रूप में उभरने की शक्ति और क्षमता है।' 'आरआरआर' में राम चरण और जूनियर एनटीआर के अलावा आलिया भट्ट व अजय देवगन भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म को तेलुगू, हिन्दी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया है।
Comments