लखनऊ, उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रही भारतीय जनता पार्टी को योगी आदित्यनाथ के रूप में विधायक दल के नेता भी दोबारा मिला है। भाजपा का फोकस मिशन 2024
र है, इसको देखते हुए योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल 2.0 में जातीय व क्षेत्रीय समीकरण के साथ पुरानी कैबिनेट में रहे विधायकों का सम्मान भी बरकरार रखा गया है। योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को शाम को चार बजे अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 50 मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे। इनमें से 22 मंत्री उनकी पहली सरकार के कार्यकाल के हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार में केशव प्रसाद मौर्य का उप मुख्यमंत्री बनना तय है, दूसरे पर डा. दिनेश शर्मा के बाद अब ब्रजेश पाठक का भी नाम आ गया है। पार्टी में ब्रजेश पाठक का कद बढ़ाया गया है। तय हो गया है कि भाजपा इसके साथ अब ब्राह्मणों की लीडरशिप में बदलाव कर रही है। योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 के भावी मंत्री- केशव प्रसाद मौर्य, एमएलसी ब्रजेश पाठक, कैण्ट लखनऊ स्वतंत्र देव सिंह, एमएलसी श्रीकांत शर्मा, मथुरा सिद्धार्थनाथ सिंह, पश्चिम प्रयागराजसूर्य प्रताप शाही नंद गोपाल नंदी, प्रयागराज दक्षिण रवीन्द्र जायसवाल, वाराणसी उत्तरी कपिलदेव अग्रवाल, मुजफ्फनगर धर्मपाल सिंह, एत्मादपुर आगरा भूपेन्द्र सिंह, एमएलसी असीम अरुण, कन्नौज नितिन अग्रवाल, हरदोई सदर जे पी एस राठौर, प्रदेश महामंत्री यूपी अनिल राजभर, शिवपुर वाराणसी अरविंद कुमार शर्मा, एमएलसी जितिन प्रसाद, एमएलसी नरेन्द्र कश्यप, अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा भाजपा आशीष पटेल, एमएलसी संजय निषाद, एमएलसी लक्ष्मी नारायण चौधरी, छाता मथुरा बलदेव औलख, बिलासपुर रामपुर के पी मालिक, बड़ौत, बागपत संदीप सिंह, अतरौली अलीगढ़ गिरीश यादव, सदर जौनपुर ठाकुर जयवीर सिंह, सदर मैनपुरी कुँवर बृजेश सिंह, देवबंद सहारनपुर संजीव गौड़, ओबरा सोनभद्र सतीश शर्मा, दरियाबाद बाराबंकी अनूप बाल्मीकि, खैर अलीगढ़ दया शंकर सिंह, बलिया बेबी रानी मौर्या, आगरा देहात अंजुला माहौर, सरिता भदौरिया, इटावा रजनी तिवारी, शाहाबाद, हरदोई विजय लक्ष्मी गौतम, सलेमपुर देवरिया प्रतिभा शुक्ला, अकबरपुर कानपुर देहात दानिश आजाद, भाजपा अल्पसंख्यक आयोग संजीव गोंड विधायकों को सीएम आवास से फोन गया है। जिन्हें मंत्री बनना है उन्हें फोन कर बुलाया गया है। शपथ ग्रहण के बाद सीएम आवास पर आज रात्रि भोज का आयोजन है। शपथ लेने वाले मंत्रियों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ रात्रिभोज करेंगे। राज्य के अतिथियों को भी भोज पर बुलाया गया है। इनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को रात्रिभोज का निमंत्रण है।
Comments