गठबंधन सरकार ने गांव के लोकतंत्र को हिला दिया है: प्रवीन कश्यप दयालपुर ।

Khoji NCR
2022-03-24 09:58:04

सफाई कर्मचारी कमलेश ने रोया अपना दुखड़ा 1 साल से नहीं मिली सैलरी। कुरुक्षेत्र,24मार्च (सुदेश गोयल):असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रवीन कश्यप दयालपुर ने कहा कि आज प्रदेश में गठबंधन स

कार ने गांव के लोकतंत्र को हिलाने का काम किया है आज प्रदेश में 6300 से ज्यादा पंचायतें हैं लेकिन पंचायत चुनाव ना होने की वजह से गांव में विकास की गति धीमी हो गई है प्रदेश सरकार ने 2021-22 बजट में 5257 करोड़ों रुपए का बजट तय किया था लेकिन 3966 करोड़ पर ही जारी किए गए और गांव के विकास पर सिर्फ 1590 करोड़ पर खर्च कर पाए जिसमें विकास की गति बहुत ही धीमी पड़ चुकी है और गांव के विकास का लोकतंत्र हिलता चला जा रहा है महंगाई में प्रदेश नंबर वन पर आ गया है जहां पर रसोई गैस सिलेंडर कीमत ₹1000 तक पहुंच जा चुकी है और दूसरी तरफ गांव में काम करने वाली सफ़ाई कर्मचारी कमलेश ने रोया अपना दुखड़ा कहा की एक साल से नही सैलरी घर चलाना हुआ मुश्किल। कश्यप ने कहा कि गांव में दिन रात काम करने वाले सफाई कर्मचारियों की भी सरकार ने कम से कम 1 साल से सैलरी रोकी हुई है उनके अपने घर का पालन पोषण करना भी बड़ा मुश्किल हो गया और तरफ सरकार के स्वच्छता अभियान की पोल भी खुलती नजर आ रही है आज गांव में चारों तरफ गंदगी के ढेर दिखाई देते हैं कांग्रेस सरकार में महंगाई व भ्रष्टाचार पर प्रदेश में अंकुश था और दोबारा से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी फिर से प्रदेश में नंबर वन बनेगा मेरी सरकार से अपील है गरीब मजदूरों कर्मचारियों का वेतन जल्द जारी किया जाए जिससे कि अपने घर का पालन पोषण कर सकें।

Comments


Upcoming News