सोहना बाबू सिंगला व्यक्ति अपने जीवन में कड़ी मेहनत करके संघर्ष करके अथा धन कमा लेता है जब तक कि वह भगवान के चरणों में लीन नहीं होता है जब तक वह लोग लालच मोह ममता में लगा रहता है लेकिन मन को सुकून
नहीं मिल पाता जब तक कि अपने द्वारा सामाजिक व धार्मिक कार्यों में आगे आकर अपने कमाए हुए धन में से कुछ सहयोग नहीं करता व्यापार मंडल रजिस्टर्ड सोहना के प्रधान अशोक गर्ग वरिष्ठ पत्रकार का कहना है कि सोहना बल्लमगढ़ मार्ग पर मंडावर गांव के समीप स्थापित अनाथ आश्रम में गर्ग परिवार के साथ जाने का मौका मिला जब वहां पर करीब 450 लोग जोकि मंदबुद्धि बुजुर्ग महिला पुरुष आदि को रहने का सहारा मिल रहा है मंदबुद्धि के जो भी छोटे-बड़े व्यक्ति मिल पाए उनको गर्ग परिवार द्वारा खाने-का प्रसाद अपने द्वारा वितरित करने का मौका मिला मंडावर अनाथ आश्रम में कई एकड़ में फैला आशियाना स्थापित लोगों के लिए सहारा बना हुआ है जिनको रोटी पानी चाय नाश्ता आदि का समय-समय पर भोजन वितरित किया जा रहा है बताया गया है कि रवि कालरा कुछ समय पहले हम सभी को छोड़कर भगवान के चरणों में लीन हो गए थे उनके द्वारा ही यह वृद्ध अनाथ आश्रम संचालित किया गया था उन्होंने अपने मन में एक इच्छा जाहिर की थी कि कई एकड़ का आशियाना स्थापित करके बेसहारा लोगों को सहारा दिया जाए उनका सपना साकार हुआ और लोगों की सेवा करने का मौका मिला लेकिन भगवान के आगे विवश होकर भविष्य तक वह अपने द्वारा बेसहारा लोगों की सेवा नहीं कर पाए ऐसे लोग जीवन में कम ही होते हैं जो अपने मन में सामाजिक व धार्मिक बेसहारा आदि लोगों के लिए मदद करने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ते हैं संचालक करने वाले रवि कालरा को बेसहारा लोग अन्य सामाजिक करता हमेशा उनको समय समय पर याद करते रहेंगे और उनकी कमी हमेशा महसूस होती रहेगी
Comments