रक्तदान शिविर में 42 यूनिट रक्त एकत्रित

Khoji NCR
2022-03-19 11:42:29

होडल, डोरीलाल गोला समाजसेविका स्व. मुथरी देवी व उनके पुत्र मार्केट कमेटी हसनपुर के पूर्व चेयरमैल स्व. संतराज वैसला की याद में कस्बा हसनपुर के गांव बिल्लौजपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया

या। कार्यक्रम का शुभारंभ फरीदाबाद बार एसोसिएशन से अधिवक्ता सत्यवान ने रिवन काटकर किया जबकि अध्यक्षता ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन सोनू वैसला ने की। शिविर में अपना ब्लड बैंक पलवल की टीम ने पहुंचकर रक्त एकत्रित किया। शिविर में 42 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। गांव बिल्लौजपुर में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्यअतिथि अधिवक्ता सत्यवान ने रिवन काटकर किया। इस मौके पर रक्तदाताओं ने मुख्यअतिथि ने प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्यअतिथि ने कहा कि रक्तदान सबसे बडा दान है। उसके द्वारा दिया गया रक्त किसी मरते को जीवन दान दे सकता है। रक्तदान करने से शरीर में रक्त की कमी नहीं बल्कि नए रक्त का संचार होता है। हमें समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। शिविर में अपना ब्लड बैंक पलवल के द्वारा 42 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में नरेश वैसला ने 22वीं बार रक्तदान किया। इस मौके पर पूर्व सरपंच सचिन, उपकार मंडल सचिव विक्रम ङ्क्षसह यात्री, नरेश चेयरमैन, दीपक, मानङ्क्षसह, सुन्दर नागर, ज्ञानी सरपंच, हवाङ्क्षसह, हटटी चेयरमैन, रणधीर, नरेश वैसला, सुनील कुमार, रती खान, मनोज मेम्बर के अलावा अन्य ग्रामीण व गणमान्य लोग मौजूद थे।

Comments


Upcoming News