नई दिल्ली, । अभिनेता वरुण धवन अपनी शानदार एक्टिंग को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी आगामी फिल्मों से जुड़े अपडेट साझा करते रहते हैं। अब खबर आ रही हैं कि वो साउथ की सु
परहिट फिल्म थेरी के हिंदी रीमेक में नजर आने वाले हैं। ईटाइम्स की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि, बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने एटली से मुलाकात की है। दोनों जल्द ही विजय और सामंथा की सुपरहिट फिल्म थेरी के हिंदी रीमेक में नजर आने वाले हैं, जिसके लिए उन्होंने एटली के फिल्म निर्माताओं से मिलकर बात चीत भी की है। एटली कुमार के निर्देशन में बनी ये फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अभिनेता विजय ने तीन डीसीपी विजय कुमार, जोसेफ कुरुविल्ला और धर्मेश्वर का अलग-अलग किरदार निभाया है, जबकि सामंथा ने उनकी पत्नी का रोल प्ले किया है। फिल्म की कहानी एक ईमानदार पुलिस अधिकारिक के आस-पास इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती हैं, जिसके परिवार को एक पॉलिटिशियन बहुत बेरहमी से मार देता है। वहीं, बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही राज मेहता के निर्देशन में बनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म में कियारा आडवाणी के साथ मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वरुण धवन और कियारा आडवाणी के अलावा अनिल कपूर और नीतू कपूर अभिनेता के माता-पिता की भूमिका में दिखाई देंगी। बता दें, इस फिल्म के जरिए अनिल कपूर और नीतू कपूर पहली बार एक दूसरे के साथ पहली बार स्क्रीन स्पेस साझा करने वाली हैं। वरुण और कियारा अभिनीत ये फिल्म 24 जून, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा अभिनेता अमर कौशिक की फिल्म भेड़िया में एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ नजर आने वाले हैं।इस हॉरर कॉमेडी फिल्म के महत्वपूर्ण हिस्से को अरुणाचल प्रदेश में फिल्माया गया है। साथ ही वो शशांक खेतान की फिल्म रणभूमि और मिस्टर लेले में भी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं।
Comments