कप्तान मेग लैनिंग की कप्तानी पारी के दम पर आस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर दर्ज की लगातार 5वीं जीत

Khoji NCR
2022-03-19 09:03:59

नई दिल्ली, भारत और आस्ट्रेलिया के बीच इडेन पार्क आक्लैंड में खेले गए मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया है। ये उनकी वर्ल्ड कप में लगातार 5वीं जीत है और अब तक टीम किसी से भी हा

ी नहीं है। आस्ट्रेलिया की इस जीत में कप्तान मेग लेनिंग की बेहतरीन बल्लेबाजी का योगदान रहा जिन्होंने शानदार 97 रन बनाए। इस जीत के साथ ही आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है। 278 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट की साझेदारी के लिए 121 रन जोड़े। एलिसा हेले ने शानदार 72 और रिचेल हेंस ने 42 रनों का योगदान दिया। एलिसा का यह 15वां वनडे अर्धशतक है। बारिश के कारण रुका था मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए जब आस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट पर 225 रन था तो बारिश के कारण मैच रुक गया था। उस वक्त आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 54 गेंदों में 53 रनों की जरुरत थी और उसके 8 विकेट सुरक्षित थे। कप्तान मेग लेनिंग 73 और एलिसा पेरी 28 रन पर नाबाद थी। इससे पहले भारत ने टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिताली राज और हरमनप्रीत के शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 7 विकेट पर 277 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और 6 ओवर के अंदर उसके दोनों ओपनर स्मृति मंधना और शैफाली वर्मा आउट हो गई थीं। तीसरे विकेट के लिए मिताली और यास्तिका ने 130 रन की साझेदारी कर टीम की वापसी कराई। बाद में हरमन और पूजा वस्त्राकर ने 47 गेंदों पर 64 रन जोड़कर टीम को 277 के स्कोर तक पहुंचाया। मिताली राज ने 68, यास्तिका भाटिया ने 59 और हरमनप्रीत कौर ने 57 रन की पारी खेली।

Comments


Upcoming News