एम एस धौनी के साथ अपनी लड़ाई की बात पर गौतम गंभीर ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

Khoji NCR
2022-03-19 09:00:10

नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपने साथी क्रिकेटर एम एस धौनी के साथ कथित तौर पर अपने खराब संबंधों की अफवाह के बारे में पहली बार अपना मुंह खोला। अपने मुखर व्

क्तित्व के लिए जाने जाने वाले गंभीर बोल्ड स्टेटमेंट देने से पीछे नहीं हटते हैं। कई मौकों पर बाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने धौनी की रणनीति और निर्णय लेने की भी आलोचना की है। इसी को लेकर दोनों के बीच खटास की अटकलें भी लगने लगी थीं। हालांकि, गंभीर ने अब ऐसी सभी अफवाहों को खारिज करते हुए कहा है कि पूर्व भारतीय कप्तान धौनी के लिए उनके मन में बहुत सम्मान है। आपको बता दें कि धौनी और गंभीर ने लगभग एक ही समय पर अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी और भारत के लिए काफी मैच एक साथ खेले। कई मौकों पर दोनों के बीच में कई मैच जिताऊ साझेदारियां भी हुई थीं। हालांकि गौतम गंभीर के आफ फील्ड बयानों की वजह से दोनों के बीच अनबन की अफवाहें कई बार उड़ी थीं। साल 2012 में आस्ट्रेलिया में एक ट्राई सीरीज के दौरान गौतम गंभीर ने धौनी द्वारा खेल को अंतिम ओवर तक ले जाने की आदत पर कटाक्ष किया था। गंभीर ने कई मौकों पर धौनी की कप्तानी की आलोचना भी की है, पर उन्होंने ये जरूर साफ कर दिया है कि धौनी के खिलाफ उनके मन में कुछ भी नहीं है। गंभीर ने यहां तक कह दिया कि जरूरत पड़ने पर वो धौनी के साथ खड़े होने वाले पहले व्यक्ति होंगे। गंभीर ने जतिन सप्रू के साथ यूट्यूब शो ओवर एंड आउट पर कहा कि देखो, मेरे मन में उनके लिए बहुत अधिक सम्मान है और यह हमेशा बना रहेगा। मैंने इसे आन एयर कहा है, मैं इसे आपके चैनल पर कहूंगा, मैं इसे 138 करोड़ लोगों के सामने कहीं भी कह सकता हूं, कि अगर कभी जरूरत पड़ी, हालांकि मुझे उम्मीद है कि उसे कभी जरूरत नहीं होगी, लेकिन जीवन में कभी जरूरत पड़ने पर, उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए जो किया है, एक इंसान के रूप में जो किया है, उसके कारण मैं उनके साथ खड़ा होने वाला पहला व्यक्ति बनूंगा। गंभीर ने कहा कि देखिए, हमारी राय में मतभेद हो सकते हैं, आप खेल को अलग तरह से देख सकते हैं, मैं खेल को अलग तरीके से देख सकता हूं। मेरे अपने विचार हैं, उनके अपने विचार हैं। मैं वास्तव में सबसे लंबे समय तक भारतीय टीम का उप-कप्तान रहा हूं जब वो कप्तान थे। हम मैदान पर प्रतिद्वंद्वी रहे हैं जब हम अपनी-अपनी टीमों के लिए आइपीएल में भी खेले। लेकिन मेरे मन में उनके लिए बहुत अधिक सम्मान है क्योंकि वो बेहद शानदार इंसान के साथ-साथ बेहतरीन क्रिकेटर भी हैं।

Comments


Upcoming News