तुलसी दिवस पर 65 रक्तदाताओंं ने किया रक्तदान

Khoji NCR
2020-12-25 10:51:03

हथीन / माथुर : नेशनल हाइवे पर स्थित पारस होंडा में तुलसी दिवस के अवसर पर पारस होंडा और पलवल डोनर्स क्लब "ज्योतिपुंज" के सयुक्त तत्वावधान में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर किया गया। शिविर की अध्यक

षता पारस होंडा के संस्थापक सुभाष जैन और पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल ने की। शिविर का संयोजन पारस होंडा के संचालक सुमित जैन और अल्पना मित्तल ने किया। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ पलवल के समाजसेविका सुनिता जैन,व्यापारी नेता दीपक गोयल, समाजसेवी कुँवर राम बाबु खांगोरोत,टी.वी.एस. के प्रो. अमित जैन, समाजसेवी श्रीचंद देशवाल ने किया। सुभाष जैन ने संस्था द्वारा मानव सेवा व समाज कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि रक्तदान जनहित व राष्ट्रहित में है। रक्तदान करने के लिए सभी स्वस्थ्य युवकों को आगे आना चाहिए। रक्तदान वक्त की जरूरत है, हम सभी को रक्तदान करना चाहिए । एक यूनिट रक्त से 3 लोगों की जिंदगी को बचाया जा सकता है। रक्तदान वास्तव में ही महादान है। शिविर संयोजक विकास मित्तल और सुमित जैन नें यह बताया कि शिविर में 65 रक्तमित्रों ने रक्तदान किया जिसमें 3 महिला रक्तदाताओं ज्योति, महक प्रियंका के अलावा 30 लोगों ने पहली बार रक्तदान किया और संस्था आगे भी इसी तरह सें न केवल रक्तदान शिविर लगाकर बल्कि आपातकाल मे जरूरतमंद को समय पर रक्त मिल भी सके, की इस मुहिम को आगे भी निरन्तर चलाये रखेगी। शिविर में डा. सोहन, डा. गरिमा मंगला, सुमित शर्मा, हरिश चन्द्र, सत्यपाल, तन्नु जैन,पारुल जैन, अरहम जैन, जिया जैन, भव्यराज जैन, मायेशा जैन,प्रेरणा कालड़ा, कविता गोयल, मीना शर्मा , अभिशेक, निर्मल, रिंकू,भीम सिंह आदि ने विशेष सहयोग दिया।

Comments


Upcoming News