डीसी ने ली जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक

Khoji NCR
2022-03-14 10:42:48

अवैध निर्माण पर तुरंत एक्शन ले अधिकारी : उपायुक्त नारनौल 14 मार्च। विपिन कुमार नियंत्रित क्षेत्र में कोई भी निर्माण नहीं होना चाहिए। शहरों के आस-पास का एरिया नियंत्रित क्षेत्र में आता है।

िना नगर एवं ग्राम योजना विभाग हरियाणा से मंजूरी लिए किसी भी प्रकार की कॉलोनी विकसित नहीं की जा सकती। अधिकारी लगातार कड़ी निगरानी रखें ऐसा करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं। ये निर्देश उपायुक्त श्याम लाल पुनिया ने आज पंजाब अनुसूचित सड़कें और नियंत्रित क्षेत्र अनियमित विकास प्रतिबंध अधिनियम 1963 व हरियाणा विकास और शहरी क्षेत्रों के विनियमन अधिनियम 1975 के प्रावधानों को लागू करवाने के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में दिए। इस बैठक मेंं डीसी ने निर्देश दिए कि कहीं भी अवैध तरीके से निर्माण की सूचना मिले तो तुरंत उस पर एक्शन लिया जाए। अगले अभियान को चालने के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगवा ली जाए। उसके बाद जरूरत के अनुसार पुलिस विभाग की पूरी टीम भेजी जाएगी। अगर कोई इस काम मेंं रुकावट डालता है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही करें। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि इस कार्य की एक्शन टेकन रिपोर्ट फोटो सहित भेजी जाए। उन्होंने कहा कि नगर परिषद को भी नगर पालिका क्षेत्र से संबंधित सभी नियमों का पालन करने के बाद ही आईडी बनानी है। इस बैठक में एसडीएम नारनौल मनोज कुमार, एसडीएम कनीना सुरेंद्र सिंह व डीटीपी प्रवीण चौहान के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

Comments


Upcoming News