बजरंगदल ने की जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग

Khoji NCR
2022-03-14 10:27:54

हथीन , माथुर : राष्ट्रीय बजरंगदल द्वारा गांव मिंडकौला में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसको सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय बजरंगदल के प्रांत अध्यक्ष मुनीष भारद्वाज अधिवक्ता ने कहा की पाकिस्तान

बंगलादेश ,अरब,मक्का मदीना ,तुर्कमेनिस्तान,सहित अनेक देशों में हिंदुओं का कत्ल करके इस्लामिक राज्य बने।कश्मीर घाटी को 1990 में हिन्दुओंं से विहीन किया गया।आज भी हिन्दू की स्थिति दयनीय है।सरकार को जनसंख्या नियंत्रण बिल लाना चाहिए वरना देश की सुरक्षा फिर से खतरे में पड़ जाएगी।हिन्दू की घटती हुई जनसंख्या चिंता का विषय है।हिंदुओं को संगठित होकर तथाकथित जिहाद को मुंहतोड़ जवाब देना होगा। अंतररास्ट्रीय हिन्दू परिषद के बिभाग अध्यक्ष सुरजीत सिंह ने सबसे संगठन से जुड़ने की अपील की ओर कहा ही जब जब हिन्दू घटा देश बंटा। बैठक का संचालन जिलाध्यक्ष संजय शर्मा व आयोजन देवेंद्र महाराज ने किया।बैठक में जिले सिंह जी,सोनू,संदीप,धीरज, मनोज पांचाल ,ओमप्रकाश वैष्णव,राजिंदर गोला,रामलाल, छाजूराम, देवेंद्र महाराज,कर्ण पांचाल,सुंदर मास्टर,प्रकाश मास्टर,देवीराम आदि भी मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News