क्‍या दुनिया में कोरोना वायरस की चौथी लहर के हैं संकेत? जानें विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की पूरी रिपोर्ट

Khoji NCR
2022-03-14 10:18:15

नई दिल्‍ली, देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर से लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है। देश दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर का असर अब कम हो गया है, लेकिन विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) के

एक नए अध्‍ययन में यह बात सामने आई है कि ओमिक्रोन के बाद अब एक नया वेरिएंट उभर रहा है। संगठन का दावा है कि यह डेल्टा (Delta) और ओमिक्रोन (Omicron) वेरिएंट का मिलाजुला रूप है। ओमिक्रोन और डेल्‍टा मिलकर एक नया वायरस बना रहे हैं। संगठन ने इस स्टडी के बारे में कहा कि इस नए काम्बिनेशन वाले वायरस को लेकर आशंका पहले से थी क्योंकि ये दोनों काफी तेजी से फैल रहे थे। ओमिक्रोन और डेल्टा का रिकाम्बिनेंट है यह वायरस विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन का कहना है कि ओमिक्रोन और डेल्टा का रिकाम्बिनेंट वायरस फैल रहा है। संगठन की साइंटिस्ट मारिया वान करखोव ने ट्वीट किया है कि SARSCov2 के ओमिक्रोन और डेल्टा वैरिएंट के मिलकर फैलने की आशंका है। इनका प्रसार तेजी से हो सकता है। उन्होंने यह भी लिखा कि हम इसको ट्रैक कर रहे हैं और इस पर वार्ता भी हो रही है। मारिया ने वायरोलाजिस्ट का ट्वीट रीट्वीट किया है। इस ट्वीट के मुताबिक, डेल्टा-ओमिक्रोन के मिले-जुले वायरस के पक्के सबूत मिले हैं। उन्‍होंने कहा कि जनवरी, 2022 से फ्रांस में इसका प्रसार हो रहा है। यह वायरस डेनमार्क और नीदरलैंड्स में भी मिल चुका है। हालांकि, संगठन ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि अभी इस वायरस के घातक होने के कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं। क्या है विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की रिपोर्ट इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इसी जीनोम और प्रोफाइल के वायरस डेनमार्क और नीदरलैंड में भी पाए गए है। अध्‍ययन में कहा गया कि अभी इस मामले की जांच की जा रही है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि यह जांच किए जाने की जरूरत है कि नए काम्बिनेशन वाले सभी वायरस एक ही म्यूटेशन से निकले हैं, या ऐसे रिकाम्बिनेशन के कई सारे मामले हुए हैं। संगठन में कोविड टेक्निकल टीम की अगुआई करने वाली मारिया वैन कर्खोव ने कहा कि इसकी पहले से उम्मीद की जा रही थी, खासकर यह देखते हुए कि यह दोनों वैरिएंट काफी तेजी से फैल रहे थे। उन्होंने कहा कि संगठन इस मामले पर नजर रखे हुए हैं और इसे लेकर अध्‍ययन जारी है। हालांकि, शुरुआत में जब लोगों ने डेल्टा और ओमिक्रोन वेरिएंट के संयुक्त वेरिएंट आने की आशंका जताई और इसे डेल्टाक्रोन (Deltacron) कहकर बुलाया। तब संगठन ने कहा कि डेल्टा और ओमिक्रोन काम्बिनेशन जैसी असल में कोई चीज नहीं है। मारिया ने कहा था कि असल में हम यह सोचते हैं कि यह कंटेनमेंशन का परिणाम है, जो सिक्वेंसिंग प्रासेस के दौरान हुआ है। मारिया ने बाद में यह भी स्पष्ट किया कि एक व्यक्ति एक समय में दो अलग-अलग वेरिएंट से संक्रमित हो सकता है।

Comments


Upcoming News