नई दिल्ली, एकता कपूर के शो 'कुमकुम भाग्य' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे शोज के जरिए अपने अभिनय से फैंस का दिल जीतने वाली पूजा बनर्जी ने और उनके पति संदीप सेजवाल ने हाल ही में अपने घर में नन्हें मेहमान
का स्वागत किया। अभिनेत्री ने हाल ही में बेटी को जन्म दिया। जिसकी खुशी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से शेयर की थी। फैंस के साथ अपने घर नन्हें मेहमान के आने की खुशी शेयर करने के बाद अब हाल ही में पूजा बनर्जी और उनके पति संदीप सेजवाल ने अपनी बेटी की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है। बेटी की पहली झलक शेयर करते हुए बताया गुलाबों पूजा बनर्जी और उनके पति संदीप ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सिर्फ उनकी बेटी का नन्हा हाथ दिख रहा है। इस तस्वीर में उनकी बेटी ने बड़े ही प्यार से अपने पिता की ऊंगली पकड़ रखी है। हालांकि इस तस्वीर में उन्होंने अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है। इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए संदीप ने कैप्शन में लिखा, 'यह एक ऐसी फीलिंग है, जिसे आप शब्दों में बयां नहीं कर सकते, हम हमारी नन्ही परी का अपनी जिंदगी में स्वागत करते हुए बहुत खुश हैं। इस तस्वीर को हैशटैग देते हुए लिखा, हमारी गुलाबों'। नवंबर 2021 में की थी प्रेग्नेंसी की घोषणा पूजा बनर्जी ने साल 2021 नवंबर में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। उन्होंने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी। अपनी नन्ही परी के घर में आने के बाद संदीप सेजवाल ने ई टाइम्स से बातचीत करते हुए अपनी खुशी व्यक्त की थी। संदीप सेजवाल ने कहा था, 'यह बहुत खूबसूरत एहसास है। हम दोनों ने एक बेटी की कामना की थी और आखिरकार हमारी इच्छा पूरी हुई। यह एक रोमांचक नई जिम्मेदारी है, और हम इसके लिए उत्सुक हैं'। इसी के साथ उन्होंने कहा था कि पूजा और वह दोनों माता-पिता की जिम्मेदारी उठाने के लिए बिलकुल तैयार थे। कुमकुम भाग्य शो को अलविदा कह चुकी हैं पूजा पूजा बनर्जी एकता कपूर के शो 'कुमकुम भाग्य' में अभि और प्रज्ञा की बेटी रिया की भूमिका एक लम्बे समय से निभा रही थीं। प्रेग्नेंसी के शुरूआती दौर में भी पूजा लगातार अपनी शूट कर रही थीं, लेकिन बाद में अपनी प्रेग्नेंसी के कुछ अंतिम महीनों में वह अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहती थीं, जिसकी वजह से उन्होंने इस शो को छोड़ने का निर्णय लिया। हाल ही में पूजा बनर्जी ने कुमकुम भाग्य शो की शूटिंग की थी, उनके शूटिंग के अंतिम दिनों में उनकी पूरी टीम ने उनके लिए एक सरप्राइज पार्टी अरेंज की थी।
Comments