वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में जम्मू-कश्मीर का बजट पेश किया। बजट सत्र के दौरान विपक्षी दल कई मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में हैं। पीएफ की ब्याज दरों में ह
ई कटौती को लेकर भी संसद का माहौल गरम रह सकता है। जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा आज लोकसभा में संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (संशोधन) विधेयक, 2022 पेश करेंगे। अहमदाबाद में साबरमती आश्रम की इमारत को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया सीपीआइ के राज्यसभा सांसद बिनाय विश्वम ने पीएफ की ब्याज दर को 8.5 फीसदी से घटाकर 8.1 फीसदी करने के फैसले पर चर्चा करने के लिए नोटिस दिया है। नई दिल्ली, जेएनएन। संसद के बजट सत्र (Budget Session 2022) के दूसरे चरण की कार्यवाही जारी है। बजट सत्र का दूसरा चरण 8 अप्रैल तक चलेगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में जम्मू-कश्मीर का बजट पेश किया है। लोकसभा में लगे मोदी-मोदी के नारे पीएम नरेन्द्र मोदी लोकसभा में हैं। संसद पहुंचने पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। भाजपा सांसदों ने 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए। इन मुद्दों पर घेरेगा विपक्ष विपक्षी दल बजट सत्र के दौरान केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि विपक्षी पार्टी केंद्र सरकार पर बेरोजगारी, पीएफ पर ब्याज दर में कटौती और यूक्रेन में फंसे भारतीयों की निकासी समेत कई मुद्दों को लेकर हमला कर सकते हैं। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम जनता से संबंधित सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विशेष रूप से यूक्रेन में फंसे छात्रों की समस्याओं को दूर करने के अलावा महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर चर्चा करेगी। लोकसभा स्पीकर से मिलेंगे भगवंत मान पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री भगवंत मान आज लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे। भगवंत मान अपने इस्तीफे को लेकर स्पीकर ओम बिरला से आज दोपहर मुलाकात करेंगे। 17 मार्च को नहीं होगी राज्यसभा की कार्यवाही राज्यसभा की कार्यवाही 17 मार्च को नहीं होगी। 17 मार्च को होलिका दहन के चलते राज्यसभा की कार्यवाही नहीं होगी। पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर हरदीप सिंह पुरी मेरे पास यूएसए, कनाडा, जर्मनी, यूके, फ्रांस, स्पेन, श्रीलंका और भारत के तुलनात्मक डेटा हैं। इन सभी देशों में इस प्रतिनिधि अवधि के दौरान पेट्रोल की कीमत में 50%, 55%, 58%, 55% की वृद्धि हुई है। भारत में ये केवल 5% बढ़ा है: पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी कश्मीरी पंडितों को लेकर कांग्रेस पर जितेंद्र सिंह का हमला केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने संसद के बाहर कश्मीरी पंडितों के मामले पर कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गलतियों के कारण ही सबसे दर्दनाक हालत में कश्मीरी पंडित समुदाय को अपना घर छोड़ना पड़ा था। सदन की कार्यवाही स्थगित लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे के लिए स्थगित हो गई है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर बोले हरदीप सिंह पुरी केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संसद में तेल की कीमतों को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 5 नवंबर को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत दी थी। हम और भी कदम उठाने के लिए तैयार हैं। हालांकि, 9 राज्यों ने तेल के दाम कम नहीं किए। जम्मू-कश्मीर का बजट लोकसभा में पेश केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में जम्मू-कश्मीर का बजट पेश किया है। यूक्रेन पर वेंकैया नायडू ने की सरकार की सराहना राज्यसभा चेयरमैन वेंकैया नायडू ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों की निकासी के लिए चलाए गए अभियान के लिए केंद्र सरकार की तारीफ की। नायडू ने कहा कि यूक्रेन से बड़ी संख्या में भारतीय छात्रों को निकालने की आवश्यकता थी। यह एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य था। भारत सरकार इस मौके पर भारतीय छात्रों के साथ-साथ अन्य देशों के कुछ छात्रों को निकालने के लिए तैयार हुई। ये प्रयास काबिले तारीफ है। भाजपा सांसदों ने लगाए 'मोदी-मोदी' के नारे पीएम नरेन्द्र मोदी कार्यवाही में भाग लेने के लिए लोकसभा पहुंच चुके हैं। भाजपा सांसदों ने पीएम का जोरदार स्वागत किया। सांसदों ने लोकसभा में मोदी-मोदी के नारे लगाए। भाजपा नेता का कांग्रेस पर निशाना भाजपा नेता दुष्यंत कुमार गौतम ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कितना भी मंथन करे, वह परिवारवाद से बाहर नहीं निकल सकती। कांग्रेस राजा-महाराजाओं का रजवाड़ा है और कांग्रेस को इससे बाहर नहीं निकलना है। जनता ने इनको बाहर करने का मन बना लिया है। संसदीय बोर्ड उत्तराखंड पर जल्द निर्णय लेगा। 15 मार्च को भाजपा संसदीय दल की बैठक भाजपा संसदीय दल की बैठक 15 मार्च को होगी। भाजपा ने अपने सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों से बैठक में उपस्थित रहने को कहा है। अर्जुन राम मेघवाल का बयान बजट सत्र में मंत्रालय के जो डिमांड प्रोग्राम हैं उन पर चर्चा होगी और जम्मू कश्मीर के विषय पर फाइनेंशियल बिजनेस पर भी चर्चा होगी: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल संसद पहुंचे भाजपा सदस्य भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्तार अब्बास नकवी, जितेंद्र सिंह, अर्जुन राम मेघवाल और अन्य सदस्य कार्यवाही में भाग लेने के लिए संसद पहुंचे। यूक्रेन मुद्दे पर बयान देंगे विदेश मंत्री विदेश मंत्री एस जयशंकर यूक्रेन युद्ध के मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में मंगलवार को बयान देंगे। बजट सत्र से पहले खड़गे का बयान कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, हमारी रणनीति है कि हम इस चर्चा में भाग लेंगे और जनता से संबंधित सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाएंगे। विशेष रूप से छात्र जो यूक्रेन में फंसे थे, उनकी समस्याओं को कैसे दूर किया जाना चाहिए। महंगाई, बेरोजगारी ये सभी समस्याएं हैं जिन पर चर्चा होनी चाहिए। आज पेश होगा जम्मू-कश्मीर का बजट जम्मू-कश्मीर के बजट की प्रतियां संसद में लाई गई हैं। बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में जम्मू-कश्मीर का बजट पेश करेंगी। विपक्ष विपक्षी दल आज कई मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेर सकते हैं। विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार को बेरोजगारी, पीएफ पर ब्याज दर में कटौती और यूक्रेन में फंसे भारतीयों की निकासी समेत कई मुद्दों पर घेर सकती हैं। बजट सत्र से पहले लोकसभा स्पीकर ने किया ट्वीट लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उम्मीद जताई है कि बजट सत्र का दूसरा चरण शांतिपूर्ण चलेगा। उन्होंने ट्वीट कर कहा, लोकसभा के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से प्रारंभ हो रहा है। आशा है कि माननीय सदस्यों की सक्रिय सहभागिता और सकारात्मक सहयोग से सदन में जनता से जुड़े विषयों पर स्वस्थ और परिणाममूलक संवाद होगा। लोक सभा के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से प्रारंभ हो रहा है। आशा है कि माननीय सदस्यों की सक्रिय सहभागिता और सकारात्मक सहयोग से सदन में जनता से जुड़े विषयों पर स्वस्थ और परिणाममूलक संवाद होगा। बजट सत्र से पहले बीएसी की बैठक बजट शुरू होने से पहले राज्यसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) की बैठक होगी। ये बैठक सुबह 10 बजे संसद में होगी। रूस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने रूस-यूक्रेन युद्ध और यूक्रेन में फंसे भारतीयों की निकासी पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया। लोकसभा में पेश होगा जम्मू-कश्मीर का बजट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में जम्मू-कश्मीर का बजट पेश करेंगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में जम्मू-कश्मीर का बजट पेश करेंगी। (फाइल तस्वीर)
Comments