सोहना बाबू सिंगला हरियाणा प्रदेश के डिप्टी सीएम चौधरी दुष्यंत चौटाला ने कहां की सोहना की इस पावन धरती पर लायंस क्लब द्वारा कराए जा रहे 41जोड़े वर वधु को आशीर्वाद देने का अवसर प्राप्त हुआ है यह
मारे लिए गौरव की बात है कि जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पिताश्री चौधरी अजय सिंह चौटाला का 61वे जन्म दिवस के अवसर पर सामूहिक शादी समारोह में पहुंचने का अवसर मिला है उन्होंने कहा कि 2013 में डॉक्टर अजय सिंह चौटाला के जन्मदिवस पर प्रण लिया था कि जीवन में अपनी सैलरी को सामाजिक व सोशल कार्य में लगाने का काम करेंगे उन्होंन 31 जोड़ें सामूहिक शादी समारोह मैं पहुंचकर आशीर्वाद देने का काम किया जो अब एक सौ से ज्यादा सामूहिक विवाह कार्यक्रम किया जा रहा है प्रदेश के डिप्टी सीएम चौधरी दुष्यंत चौटाला 13 मार्च 2022 रविवार को लायंस क्लब टाउन द्वारा 41 कन्याओं की सामूहिक शादी समारोह राघव वाटिका प्रांगण में आयोजित होने पर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की शादी समारोह कार्यक्रम में विधायक कवर संजय सिंह,करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता समाजसेवी सूरजपाल अम्मू,एसडीएम जितेंद्र कुमार गर्ग,एसीपी प्रवीण मलिक,शहर थाना प्रभारी उमेश शर्मा आदि गणमान्य लोग मौजूद थे मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम चौधरी दुष्यंत चौटाला के पहुंचने पर लोगों ने फूलों का गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया विधायक संजय सिंह ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के समक्ष सोहना तावडू पहाड़ी के जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए चार लाइन का रोड बनवाने तथा सोहना से दमदमा मार्ग होते हुए भोंडसी मार्ग तक का रोड बनवाने की मांग रखी जाम की समस्या को ध्यान में रखते हुए मुख्य अतिथि चौधरी दुष्यंत चौटाला ने अप्रैल 2022 के बजट में रोडो का निर्माण कराने का आश्वासन दिया मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम चौधरी दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी के चलते जहां देश प्रदेश में लोग पलायन कर रहे थे उस समय लायंस क्लब संस्था द्वारा सभी को खाने का पैकेट बनाकर समय-समय पर वितरित करने का काम कर रहे थे उन्होंने लायंस क्लब टाउन से जुड़े सभी सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसा नेक कार्य करने से अपनी एक पहचान बनने के साथ-साथ मन को भी सुकून प्राप्त होता है उन्होंने यह भी कहा कि पहले समाज द्वारा कन्याओं की शादी में एक रुपए से कन्याओं की शादी में सहयोग करने की शुरुआत की गई थी जो कि बढ़ते बढ़ते आज इस प्रकार हो गई है जी सभी की सोच बदल गई है कन्या की शादी को ज्यादा से ज्यादा अपना कन्यादान करके आर्थिक स्थिति से परिवार को इस का सहयोग मिल सके उन्होंने लायंस क्लब संस्था को 11 लाख रुपए की राशि तथा विधायक संजय सिंह ने 5 लाख रुपए की राशि व करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने बंद लिफाफे में राशि देकर अपना सहयोग किया इतना ही नहीं संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्य में सभी का योगदान हमेशा बना रहता है लायंस क्लब संस्था के प्रधान प्रदीप गुप्ता, प्रोजेक्ट चेयरमैन दीपक गर्ग,राज कुमार गोयल एडवोकेट,सरदार अवतार सिंह,सुभाष सिंगला,पवन भारद्वाज,राकेश संदूजा,रवि मदान आदि सदस्यों ने डिप्टी सीएम चौधरी दुष्यंत चौटाला को समृति चिन्ह देकर सम्मान किया तथा संस्था की ओर से एक मांग पत्र भी सौंपा गया जिस पर उम्मीद है कि जल्द ही मांग पूरी हो पाएगी
Comments