*रक्तदान संसार में सबसे बड़ा दान और पुण्य का कार्य है:प्रोफेसर जसविंदर सिंह

Khoji NCR
2022-03-13 11:18:03

कुरुक्षेत्र, 13मार्च (सुदेश गोयल):लायंस क्लब इंटरनेशनल आईकॉनिक,कैथल और समस्त ग्रामवासी,सलपानी कलां के संयुक्त तत्वावधान में गांव सलपानी कलां के सरकारी स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया ग

या। इस शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभागिता की और रक्तदाताओं का हुजूम यहां पर देखने को मिला। सुबह 9:00 बजे रक्तदान शिविर आरंभ हो गया और उसके बाद लगातार रक्तदाता एक-एक करके अपना रक्तदान कर रहे थे। इसके बारे में जानकारी देते हुए ग्राम सलपानी कलां के प्रोफेसर डॉ. जसविंदर सिंह ने बताया कि गांव सलपानी कलां के इतिहास में यह पहला रक्तदान शिविर है जिसका आयोजन समस्त ग्रामवासियों द्वारा किया गया है। प्रोफेसर जसविंदर सिंह ने कहा की रक्तदान संसार में सबसे बड़ा दान और पुण्य का कार्य है इसमें प्रत्येक व्यक्ति को बढ़चढ़ कर प्रतिभागिता करनी चाहिए क्योंकि रक्त की एक बूँद व्यक्ति को जीवन दान देने का कार्य करती है।इस रक्तदान शिविर का श्रेय युवा मोर्चा,सलपानी कलां के समस्त युवाओं को जाता है जिन्होंने लग्न,मेहनत एवं निष्ठा के साथ कार्य करते हुए युवाओं को प्रेरित किया और कहा कि रक्तदान शिविर की शुरुआत पुण्य का पहला कदम है इसके बाद युवा मोर्चा सलपानी कलां के समस्त युवा दिन-प्रतिदिन मेहनत करते हुए गांव सलपानी कलां को नई पहचान देने का कार्य करेंगे। गांव के समस्त वर्ग को ध्यान में रखते हुए युवा वर्ग हर संभव मदद के लिए गांव में आगे आने का कार्य करेगा। इसके साथ-साथ युवा मोर्चा सलपानी कलां के युवाओं का प्रमुख लक्ष्य बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी करना है ताकि गांव का प्रत्येक वर्ग शिक्षित होकर गांव को एक नई दशा और दिशा दे सके और यही युवा मोर्चा सलपानी कलां का मुख्य लक्ष्य है।

Comments


Upcoming News