नई दिल्ली, । एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शानदार सफलता के बाद काफी चर्चा में हैं। अब उन्हें अपने बर्थडे से पहले रविवार सुबह मुंबई स्थित एक निजी हवाई अड्डे प
र अपनी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट के सााथ देखा गया है, जहां से वो अपने गंतव्य के लिए रवाना हुईं। एक्ट्रेस की इस वीडियो को पैपराजी फोटोग्राफर ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है, जिसमें आलिया, सोनी राजदान और शाहीन भट्ट के साथ अपनी बर्थडे वेकेशन सेलिब्रेट करने के लिए रवाना हुई हैं। इस वीडियो को शेयर कर पैपराजी ने दावा किया है कि, ‘आलिया भट्ट अपनी मां और बहन के साथ 15 मार्च को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए एक निजी विमान से जा रही हैं।’ वीडियो में आलिया भट्ट पैपराजी का अभिवादन करती हुई दिख रही हैं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर का ट्रैक शूट पहना हुआ है। साथ ही वो कोरोना प्रोटोकॉल्स का भी पालन करती हुई दिख रही हैं। आलिया भट्ट की आने वाली फिल्में वहीं, बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो इस साल बैक-टू-बैक कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस जल्द ही बाहुबली निर्देशक एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म आरआरआर में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण के साथ मुख्य सीता का किरदार निभाती हुई दिखाई देंगी, जबकि राम चरण और जूनियर एनटीआर भीम और राम का लीड किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में अभिनेता अजय देवगन भी कैमियों करते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा आलिया भट्ट करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह के साथ मुख्य रानी के किरदार में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में आलिया और रणवीर के अलावा धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। गंगूबाई काठियावाड़ी में आई थीं नजर बता दें, अभिनेत्री को आखिरी बार हाल ही में रिलीज हुई फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में देखा गया था। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उन्होंने माफिया क्वींन गंगूबाई का मुख्य किरदार निभाया है। फिल्म में अजय देवगन ने काफी इंप्रेसिव कौमियों किया है।
Comments