सोहना/बाबू सिंगला सोहना नगरपरिषद जल्द ही फव्वारा चौक का सौन्दर्यकरण कराएगी। जिस पर दो करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। उक्त योजना के लिए कंसलटेंट ने मौका मुआयना किया जो अपनी डीपीआर तैयार करेगा
। तथा उसके बाद निर्माण कार्य आरंभ होगा। इस मौके पर परिषद के अधिकारी भी मौजूद थे। कस्बे के शहीद भगत सिंह मार्ग पर स्थित प्राचीन व ऐतिहासिक फव्वारा चौक का जल्द ही सौन्दर्यकरण किया जाएगा। जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गई थी। जिसको अमलीजामा पहनाते हुए नगरपरिषद ने शुरुआत कर दी है। परिषद ने शुक्रवार को फव्वारा का निरीक्षण किया। तथा नियुक्त कंसलटेंट को सभी बिंदुओं से अवगत कराया। जिसने मशीन लगाकर सेटेलाइट द्वारा अपनी ड्राइंग तैयार करना आरंभ कर दिया है। योजना पर करीब 2 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जिसमें फौहारा चौक को गोल किया जाएगा। जो कि तिरछा बना हुआ है। इसके अलावा नाले को भी सीधा किया जाएगा। परिषद चुंगी नम्बर 1 से फव्वारा चौक व चिल्ड पॉइंट से फव्वारा मार्गों को भी सुंदर रूप देगी। उक्त मार्गों पर हरियाली व टाइल्स लगाई जाएंगी। ताकि कस्बे की मुख्य एंट्री सुन्दर हो सके। इस अवसर पर परिषद कार्यकारी अभियंता प्रवीण राघव, म्यूनिसिपल इंजीनियर सुशील ठाकरान, म्यूनिसिपल इंजीनियर राजपाल खटाना, कंसलटेंट, पटवारी सुभाष आदि मौजूद थे। क्या कहते हैं अधिकारी परिषद के कार्यकारी अभियंता प्रवीण राघव कहते हैं कि कंसलटेंट को फव्वारा का मौका मुआयना करा दिया है। जो अपनी डीपीआर तैयार करेंगे। उसके बाद ड्राइंग की मंजूरी मिलने पर टेंडर दिया जाएगा। तथा सौन्दर्यकरण के कार्य की शुरुआत की जाएगी।उन्होंने यह भी बताया कि उक्त योजना पर 2 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। कार्य सीएम घोषणा के तहत कराया जा रहा है। Attachments
Comments