बिजनेस मिंट में पोलोटेक्निक की प्राध्यापिका रेणु को वर्ष 2022 के सबसे प्रशंसित शिक्षा पेशेवर के रूप में किया पुरुस्कृत

Khoji NCR
2022-03-11 10:29:37

हथीन/माथुर : राजकीय बहुतकनीकी संस्थान उटावड़ में कार्यरत रेनू प्राध्यापिका फार्मेसी को विद्वानों के प्रकाशित कार्य के सर्वेक्षण से संबंधित संस्था बिजनेस मिंट ने वर्ष 2022 के सबसे प्रशंसित

िक्षा पेशेवर के रूप में पुरस्कृत किया। यह जानकारी देते हुए डॉ संदीप खरब, प्रधानाचार्य ने बताया कि यह संस्थान के लिए गर्व की बात है कि राजकीय बहुतकनीकी संस्थान उटावड़ की फार्मेसी विभाग की प्राध्यापिका रेनू के रिसर्च कार्य को बिजनेस मिंट जैसी विख्यात संस्था ने पुरस्कृत किया है। रेणु ने 2009 में गुरु जम्भेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार से फार्माकोग्नॉसी में विशेषज्ञता के साथ फार्मास्युटिकल विज्ञान में स्नातकोत्तर पूरा किया। वह जयपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय (जेएनयू), जयपुर से पीएचडी कर रही हैं। उन्हें फार्मास्युटिकल साइंसेज के क्षेत्र में शिक्षण और अनुसंधान में 10 से अधिक वर्षों का अनुभव है। उन्होंने सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन होम्योपैथी (सीसीआरएच), आयुष मंत्रालय और सरकार के साथ भी काम किया है। वर्तमान में वह राजकीय पोलोटेक्निक उटावड़ में कार्यरत हैं। उन्होंने विश्व स्तर पर 50 से अधिक शोध और समीक्षा पत्र प्रकाशित और प्रस्तुत किए हैं। उनके पास गूगल स्कॉलर में 9 एच-इंडेक्स और 9 आई 10-इंडेक्स के साथ 369 उद्धरण हैं। राजकीय पोलोटेक्निक कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ संदीप खरब के नेतृत्व में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। संस्थान में उच्च कोटि के शिक्षकगण विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। अपनी शिक्षण योग्यता को बढ़ाने के लिए शिक्षकों को विशेष अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। जिससे कि वह रिसर्च कार्य भी कर रहे हैं।

Comments


Upcoming News