प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' के 100 टिकट की विजयवाड़ा के मेयर ने की डिमांड, वायरल हुआ लेटर

Khoji NCR
2022-03-11 10:03:56

नई दिल्ली, जेएनएनl Prabhas Radhe Shyam Updates: प्रभास की हाल ही में फिल्म राधे श्याम रिलीज हुई हैl यह एक बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्म हैl यह फिल्म हाई बजट में बनी हुई है और पूरे भारतवर्ष के अलावा विदेशों में

भी रिलीज हुई हैl इस फिल्म की रिलीज को कोरोना महामारी चलते कई बार टाल दिया गया थाl फिल्म के ट्रेलर, रिलीज और टीजर को देखते हुए लोगों ने इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता हैl वह फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के लिए उत्साहित हैं l विजयवाड़ा के मेयर ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए सिनेमा की 100 की टिकट मांग की है अब विजयवाड़ा के मेयर ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए सिनेमा की 100 टिकट मांग की हैl उन्होंने पार्टी और बोर्ड के मेंबर के लिए सिनेमा की टिकट से मांगी हैl विजयवाड़ा के मेयर ने थिएटर मालिकों को एक लेटर दिया हैl इसमें उन्होंने हर शो के 100 टिकट मेयर के चेंबर में देने के लिए कहा हैl मेयर ने टिकटों के बदले कैश देने की भी बात कही हैl अब यह डिमांड लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा हैl विजयवाड़ा के मेयर ने टिकटों के बदले कैश देने की भी बात कही है विजयवाड़ा के मेयर ने अपने लेटर में लिखा है, 'विजयवाड़ा म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन आप लोगों को सूचित करता है कि हर महीने मॉल में कई फिल्में रिलीज होती हैंl पार्टी भी कार्यकर्ता और वार्ड कार्पोरेटर हमें सिनेमाघरों में टिकट अरेंज करने के लिए कह रहे हैंl इसके लिए हम आपसे सौ टिकट हर शो की मेयर चेंबर में देने का निवेदन करते हैंl आपका जो भी चार्ज होगाl वह दे दिया जाएगाl अगली बार से जब भी कोई नई फिल्म रिलीज हो, आपको इसी प्रोसीजर का पालन करना होगाl' प्रभास की बहुचर्चित फिल्म राधे श्याम को लेकर काफी अपेक्षाएं है।

Comments


Upcoming News