कानूनी पचड़े में फंसे पवनदीप और अरुणिता की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, यहां पढ़ें क्या है पूरा मामला

Khoji NCR
2022-03-11 10:01:20

नई दिल्ली, । सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' के विजेता रहे पवनदीप राजन और फर्स्ट रनर अप अरुणिता कांजीलाल कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं। खबर है कि अरुणिता और पवनदीप पर ऑक्टोपस एंटरटेनम

ेंट कंपनी के साथ म्यूजिक एल्बम के शूट के लिए इनकार कर दिया, जिसके बाद काननू कंपनी ने कोर्ट का सहारा लिया है। टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार पवनदीप और अरुणिता को जो लीगल नोटिस मिला है उसमें लिखा गया है कि ऑक्टोपस एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन से संपर्क किया गया था, जिसमें उन्होंने सूचित किया कि सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने पवनदीप और अरुणिता की सर्विसेज देने के लिए उनके साथ एक समझौता किया था। ऑक्टोपस कंपनी का कहना है कि उन्होंने इंडियन आइडल 21 के विजेता को 20 रोमांटिक गानों के लिए साइन किया था। सोनी पिक्चर्स के साथ पवनदीप और अरुणिता को लेकर हुए ऑक्टोपस एंटरटेनमेंट के समझौते के अनुसार, सोनी ने दोनों कलाकारों की सर्विसेज देने के लिए अपनी सहमित जताई थी। पर यह कमिटमेंट इंडियन आइडल का विनर बनने से पहले दिया गया था। कंपनी के लोगों ने बहुत खर्चा करके एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एल्बम के लॉन्च की घोषणा की थी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि कलाकारों ने एक गाने की शूटिंग के बाद निर्माता के साथ सहयोग नहीं किया। रिपोर्ट के मुताबिक, पहले अरुणिता और फिर पवनदीप ने सोनी के कमिटमेंट के बावजूद शूटिंग में प्रोड्यूसर के साथ सहयोग करना बंद किया और फिर गाने की रिलीज और उसके प्रमोशन से भी इनकार कर दिया। जब सोनी को सूचित किया गया तब भी उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि कलाकारों का समर्थन किया। वहीं, जब आईएमपीपीए ने सोनी से उनका जवाब मांगा, तो उन्होंने यह कहते हुए ऐसा करने से इनकार कर दिया कि सोनी की यह विशेष कंपनी आईएमपीपीए की सदस्य नहीं है।

Comments


Upcoming News