सुशासन दिवस पर लघु सचिवालय में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

Khoji NCR
2020-12-25 10:31:09

नारनौल 25 दिसंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार अटल जी के सिद्धांतों पर चलते हुए लोगों को ई-सेवाओं के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ लाइन में

खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने को कृत संकल्पित हैं। श्री यादव आज लघु सचिवालय के मीटिंग हाल में महान स्वतंत्रता सेनानी महामना पंडित मदन मोहन मालवीय व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। प्रदेश भर में इन दोनों महान विभूतियों के जन्मदिन को आज सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इसी कड़ी में राज्य स्तर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ से वेबीनार के माध्यम से लोगों को संबोधित किया तथा विभिन्न योजनाएं शुरू करने की घोषणा की। जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि सरकार पारदर्शिता के साथ विकास कार्य करवा रही है और यही पारदर्शिता सुशासन का एक महत्वपूर्ण पहलू होता है। लोगों को पारदर्शी तरीके से सेवाएं देने के लिए राज्य सरकार का मुख्य फोकस ई-प्रणाली लागू करने पर है। सरकार ई-ऑफिस व्यवस्था के माध्यम से प्रदेश को आगे बढ़ाने में लगी हुई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की 'हार नहीं मानूंगा रार नई ठानूंगा' कविता का उल्लेख करते हुए कहा कि हम भी इसी राह पर चलते हुए प्रदेश के लोगों की सेवा करने में लगे हुए हैं। स्वर्गीय वाजपेयी कि इस कविता का मूल यही है कि हमें हार भी नहीं माननी है और किसी से विवाद भी नहीं करना है और सकारात्मक भाव से लोगों की सेवा करनी है। उन्होंने मदन मोहन मालवीय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उस दौर में बिना किसी साधन और संसाधनों के उन्होंने शिक्षा के प्रचार व प्रसार पर जोर दिया और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय जैसी बड़ी संस्था लोगों के सहयोग से शुरू की। इसके अलावा महेंद्रगढ़ तथा कनीना उपमंडल कार्यालयों में भी एसडीएम विश्राम कुमार मीणा की देखरेख में सुशासन दिवस मनाया गया। इस मौके पर उपायुक्त अजय कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक मीणा, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कौस्तुभ विराट,भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रधान एडवोकेट राकेश शर्मा, रमेश तवर व घनश्याम शर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। जिला स्तर पर सुशासन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने जिला के 10 नागरिकों को स्वामित्व योजना के तहत रजिस्ट्रियां वितरित की। स्वामित्व योजना के तहत रजिस्ट्री वितरण से पहले चंडीगढ़ से प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला के कनीना खंड के गांव अगिहार के कृष्ण सिंह से भी संवाद किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने जिला के गांव अगिहार के कृष्ण सिंह, मंगेज, बिरजू, रतिराम व राजपाल को स्वामित्व स्कीम के तहत रजिस्ट्री दी। इसी प्रकार महेंद्रगढ़ खंड के गांव कोथल कला के सतपाल, धोली के बजरंग, देवराली के बहादुर सिंह, छाजियावास के कृष्ण कुमार तथा निहालावास के मदन को रजिस्ट्री सौंपी। आज से इन सभी को लाल डोरा के अंदर इनकी संपत्ति का मालिकाना हक मिल गया है। सुशासन दिवस पर प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने जिला के किसानों से आह्वान किया कि वे एक जनवरी से शुरू होने वाली हर खेत में पानी पहुंचाने की योजना का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आईटीआई में आयोजित रैली में भी इस योजना का जिक्र किया था। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत एक साथ कम से कम 25 एकड़ जमीन के किसान एक साथ मिलकर अपनी एक सोसाइटी बनाएं और इस योजना के लिए आवेदन करें। किसान इन 25 एकड़ जमीन के बीच में जल घर बनवाए तथा पाइप लाइन से सभी खेतों में पानी पहुंचा कर टपका सिंचाई प्रणाली अपनाएं। इस योजना पर राज्य सरकार 85 फीसदी अनुदान देगी। उन्होंने बताया कि पहले फेज में यह योजना फतेहाबाद, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ तथा रेवाड़ी के लिए शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने दक्षिणी हरियाणा को उपलब्ध पानी का उचित बंटवारा किया है। पिछले तीन चार वर्ष में कई जगह पर पानी का स्तर बढ़ा है। उन्होंने बताया कि सरकार ने हर वर्ष कृष्णावती व दोहान नदी मंन 60 हजार एकड़ फीट पानी डालने का लक्ष्य रखा है जिसके लिए विभाग के अधिकारी लगातार मेहनत के साथ कार्य कर रहे हैं।

Comments


Upcoming News