लसिथ मलिंगा की हुई इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी, इस टीम के साथ जुड़े

Khoji NCR
2022-03-11 09:50:30

नई दिल्ली, श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की आइपीएल 2022 में फिर से वापसी हो गई है। हालांकि इस बार वो इस लीग में बतौर खिलाड़ी नहीं बल्कि बालिंग कोच के तौर पर राजस्थान रायल्

के साथ जुड़े हैं। राजस्थान रायल्स ने मलिंगा को टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। लसिथ मलिंगा ने साल 2019 के बाद से आइपीएल में नहीं खेला, लेकिन इसके बावजूद वो इस लीग के अब तक के सबसे सफल गेंदबाज हैं। अब वो इस सीजन में राजस्थान के गेंदबाजों को गेंदबाजी का गुर सिखाते हुए नजर आएंगे। लसिथ मलिंगा का आइपीएल क्रिकेट करियर लसिथ मलिंगा ने आइपीएल में अपना करियर 2009 में शुरु किया था और 2019 तक वो इस लीग में खेलते रहे। हालांकि इस दौरान वो 2016 सीजन में नहीं खेले थे। आइपीएल में खेले 9 सीजन में उन्होंने कुल 122 मैच खेले और इस दौरान कुल 170 विकेट लिए। मलिंगा अब भी आइपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर मौजूद हैं। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 13 रन देकर 5 विकेट रहा था और उन्होंने एक मैच में 5 विकेट लेने का कमाल एक बार जबकि चार विकेट लेने का कमाल 6 बार किया था। 2008 के बाद राजस्थान ने नहीं जीता खिताब राजस्थान रायल्स ने आइपीएल में 2008 में शेन वार्न की कप्तानी में एक बार खिताब जीता था और उसके बाद से ये टीम कभी चैंपियन नहीं बन पाई है। एक बार फिर से ये देखना दिलचस्प होगा कि इस सीजन में ये टीम कैसा प्रदर्शन कर पाती है क्योंकि टीम में काफी खिलाड़ी बदल गए हैं। राजस्थान रायल्स के बल्लेबाज- संजू सैमसन, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, करुण नायर, रासी वैन डार दुसां, शिमरान हेटमायर और देवदत्त पडिक्कल। राजस्थान रायल्स के आलराउंडर- डैरेल मिचेल, अरुणय सिंह, रियान पराग, शुभम गढ़वाल, रविचंद्रन अश्विन, जेम्स नीशम। राजस्थान रायल्स के गेंदबाज- कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, नाथन कूल्टर नाइल, ओबेड मैकाय, प्रसिद्ध कृष्णा, केसी करियप्पा, तेजस बरोका, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव।

Comments


Upcoming News