तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन, छात्रों को पुरूस्कृत

Khoji NCR
2022-03-10 12:49:02

होडल, डोरीलाल गोला भारत स्काउट्स एंड गाइड्स पलवल द्वारा एडवांस इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन औरंगाबाद में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन पर टेंट पिचिंग, फूड प्लाजा प्रतियोगिता तथा कै

ंप फायर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ लक्ष्मी शर्मा द्वारा की गई तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर ललित योगाचार्य, नवजीवन चैरिटेबल ब्लड केंद्र के प्रबंधक सतीश कुमार, मुख्याध्यापक वीर सिंह, सुखबीर, राजेंद्र, रामवीर ने विशेष रूप से शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन आयुक्त योगेश सौरोत द्वारा किया गया। कॉलेज के चेयरमैन संजीव चन्द्रा के निर्देशन में शिविर के समापन पर भारतीय संस्कृति, खानपान तथा आपदा प्रबंधन का परिचय देते हुए आयोजित फूड प्लाजा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बुद्ध पेट्रोल दूसरे स्थान पर तथा टैगोर पेट्रोल तृतीय तिरंगा पेट्रोल का रहा जबकि टेंट पिचिंग प्रतियोगिता में प्रथम टैगोर पेट्रोल, द्वितीय बुद्ध पेट्रोल तथा अम्बेडकर पेट्रोल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बेस्ट स्काउट कपिल तथा बेस्ट गाइड का खिताब नितेश को मिला। सभी विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य एआईटीएम आरआर पांडे, प्राचार्या एआइपी डॉ अर्पणा राणा, प्रोफेसर लक्ष्मी शर्मा, नेहा आर्य, मनोज वाधवा, धर्मेंद्र, दिव्या वर्मा आदि प्रबंधन समिति के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका स्काउट गाइड प्रशिक्षक हरीश चंद, भारत दहिया, संजू बाला स्काउट लीडर मनोज कुमार, सुरेंद्र, प्रताप मनवीर सिंह, गीता हंसाना, विनती दुआ, मधु हंसी द्वारा निभाई गई।

Comments


Upcoming News