युपी, गोवा,मणिपुर व उत्तराखंड की प्रचंड जीत ने 2024 की विजय का शंखनाद किया - पं. मांगे राम कौशिक

Khoji NCR
2022-03-10 10:54:26

कुरुक्षेत्र, 10मार्च (सुदेश गोयल):उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा मणिपुर में हुए विधानसभा चुनावों के आए परिणामों में भाजपा की पुर्ण बहुमत से सरकार बनने पर व पंजाब में अदभुत प्रदर्शन करने पर खुशी

ाहिर करते हुए भाजयुमो के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला प्रभारी अंबाला पंडित मांगेराम कौशिक ने जनता जनार्दन का आभार व्यक्त किया साथ में बधाई दी। कौशिक ने कहा कि चारों राज्यों में जीत के साथ साथ पंजाब में भी जनता ने केन्द्र सरकार व भाजपा की नीतियों पर मोहर लगाने का काम किया है जहां एक तरफ जनता ने उत्तरप्रदेश सहित चार राज्यों में भाजपा को एक तरफा जनादेश दिया है, वहीं पंजाब में पहली बार विधानसभा चुनाव में अकेले अपने दम पर चुनाव लड़कर भाजपा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है । पंजाब में जहां कांग्रेस व अकाली दल के दिग्गज नेताओं व कैबिनेट मंत्रीयों को हार का मुंह देखना पड़ा , वहीं शुन्य से शुरू करने वाली भाजपा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और बहुत बड़ा वोट मार्जिन लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है जोकि पंजाब के इतिहास में पहली बार हुआ है कौशिक ने कहा कि पांचों राज्यों की जनता ने भाजपा को अपना पुर्ण आशीर्वाद दिया है | उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस जोकि पंजाब में पिछले विधानसभा चुनावों में 77 विधानसभा क्षेत्र में विजय हुई थी व सरकार बनाने में सफल रही थी, अबकि बार मात्र एक दर्जन सीटों पर सिमट गई है , जिससे जाहिर होता है कि भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए कांग्रेस ने अंदरखाने आम आदमी पार्टी के सामने अपने घुटने टेक दिए और पार्टी व प्रदेश की जनता को गिरवी रखने का काम किया है अंबाला जिला प्रभारी पंडित मांगेराम कौशिक ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत कांग्रेस व अकाली दल पार्टी के खिलाफ जनता का जनादेश है जबकि बीजेपी की हार विपक्ष की सोची समझी साज़िश है क्योंकि सभी पार्टियों ने भाजपा को हराने के लिए अंदरखाने गठजोड़ कर रखा था | पांचों राज्यों के परिणाम बहुत ही दुरगामी असर वाले होंगे और देश की अखंडता व राष्ट्रीय भावना को मजबूत करने वाले साबित होंगे | वहीं कांग्रेस मुक्त भारत के महाअभियान की तरफ भी देश नरेन्द्र मोदी के साथ कदम बढ़ा रहा है एक तरह से2024 का मुड भी देश ने साफ कर दिया है |

Comments


Upcoming News