बम धमाकों के बीच कीव के मेन स्‍क्‍वायर पर हुआ कुछ ऐसा जिसकी कल्‍पना करना भी है मुश्किल

Khoji NCR
2022-03-10 10:41:59

कीव । यूक्रेन की राजधानी कीव की सीमाओं पर जहां भीषण जंग छिड़ी हुई है और रूस लगातार बमबारी कर रहा है वहीं बुधवार को कीव में वो देखने को मिला जिसकी कल्‍पना नहीं की जा सकती है। कीव के मेन मेडेन इंड

पेंडेंट स्‍क्‍वायर पर शांति को लेकर एक आरकेस्‍ट्रा का आयोजन किया गया। इसका मकसद था कि इस जंग को तुरंत रोका जाना चाहिए। इसमें कीव क्‍लासिक आरकेस्‍ट्रा की टीम ने न सिर्फ लोगों का हौसला बढ़ाने का काम किया बल्कि दुनिया से अपील की कि वो इस जंग को तुरंत रुकवाने में मदद करे। इस दल का नेतृतव हर्मन मैक्रांको कर रहे थे। ये आरक्रेस्‍ट्रा का आयोजन ऐसे समय में किया गया जब यूक्रेन के विभिन्‍न शहरों से लोग अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं। यूक्रेन में हर तरफ अफरातफरी का माहौल है। यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की ने बताया है कि बुधवार को ही यूक्रेन के विभिन्‍न शहरों से करीब 35 हजार लोगों को बाहर निकाला गया है। ऐसे में इस आरक्रेस्‍ट्रा का आयोजन अपने आप में तारीफ के काबिल है। इस आरकेस्‍ट्रा की बजाई धुनों को सुनने वाले लोग भले ही कम थे लेकिन हाड़ जमा देने वाली ठंड में इसको सुनने वाले यहां मौजूद रहे। आपको बता दें कि यूक्रेन में रूस की बमबारी से बचने के लिए काफी लोगों ने शेल्‍टर्स और बेसमेंट में शरण ली हुई है। लेकिन इस आरक्रेस्‍ट्रा को सुनने के लिए लोग इन बंकरों से बाहर आए थे। कीव के इंडिपेंडेंट स्‍क्‍वायर पर हुए इस आयोजन के बाद मैक्रांको ने बताया कि वो इसके जरिए राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की को अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं। मैक्रांको ने एएफपी से हुई बातचीत में कहा कि जेलेंस्‍की ने इस युद्ध को रोकने के लिए पूरी दुनिया के सभी बड़े देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्षों को फोन किया और इसको रोकने और रुकवाने की पूरी कोशिश की है। आपको बता दें कि जेलेंस्‍की लगातार विश्‍व के नेताओं से इस संबंध में बात कर रहे हैं। उनका कहना है कि वो रूस से बात करने को भी तैयार हैं। उन्‍होंने अपील की है कि रूस यूक्रेन में भीषण नरसंहार को रोके।

Comments


Upcoming News