थप्पड़कांड के 14 साल बाद श्रीसंत के रिटायरमेंट पर आई हरभजन की प्रतिक्रिया

Khoji NCR
2022-03-10 09:59:32

नई दिल्ली, । भारत के तेज गेंदबाद एस श्रीसंत ने बुधवार को क्रिकेट के सभी फार्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। श्रीसंत ने भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। उनके नाम

ंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 169 विकेट हैं। वे 2007 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 44 आइपीएल मैच भी खेला है जिसमें उनके नाम 40 विकेट हैं। उनके रिटायरमेंट पर हरभजन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। हरभजन ने ट्विट कर श्रीसंत को भविष्य के लिए उन्हें बधाई दी है। इसके जवाब में श्रीसंत ने उन्हें धन्यवाद किया है और जल्द मिलने की बात कही है। हरभजन उन चंद लोगों में हैं जिन्होंने श्रीसंत के रिटारयमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सालों पहले श्रीसंत और भारत के स्पिन गेंदबाज हरभजन के बीच आइपीएल में एक विवाद हुआ था जो थप्पड़ कांड के नाम से मशहूर हुआ था। दोनों के बीच वो विवाद आज भी हर फैंस के दिलों में ताजा है। आपको बता दें कि श्रीसंत पर आइपीएल स्पाट फिक्सिंग के बाद उनके क्रिकेट खेलने पर लाइफ टाइम बैन लगा दिया गया था। लेकिन 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने उनके लाइफ बैन क्रिकेट न खेलने के फैसले को बदल दिया था। इसके बाद वर्तमान में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी।

Comments


Upcoming News