सैंट जॉन स्कूल में किया विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

Khoji NCR
2022-03-09 11:06:47

हथीन/माथुर : सैंट जॉन स्कूल हथीन में आज विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें सैंट जॉन स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी

गीर अहमद ने शिरकत की। सैंट जॉन स्कूल के चेयरमैन नरेश कुमार, वाइस चेयरमैन नीलम व प्रिंसिपल मेवात स्कूल ऑफ़ एजुकेशन निशा शर्मा ने खण्ड शिक्षा अधिकारी सगीर अहमद को सम्मानित किया । सगीर अहमद ने कहा की विज्ञान प्रदर्शनी एक स्पर्धा है जिसमें प्रतिस्पर्धी अपनी-अपनी विज्ञान परियोजना प्रस्तुत करते हैं। विज्ञान मेले माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर के छात्रों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में अभिरुचि पैदा करने एवं अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करते हैं। छात्र अपने प्रोजेक्ट के परिणामों को रिपोर्ट के रूप में, डिस्प्ले बोर्ड के रूप में या मॉडल के रूप में प्रस्तुत करते हैं। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में रवीद्र दिक्षित व डॉ ईश्वर सिंह आदि ने शिरकत की जिसमें उन्होंने बच्चों की गई मेहनत को सराहा व उनका हौसला बढ़ाया। स्कूल चैयरमैन नरेश कुमार ने बताया की विज्ञान हमारे लिए बहुत आवश्यक है। उसका उपयोग निरंतर बढ़ता ही रहना चाहिए, परंतु वह पर्यावरण हितैषी भी होना चाहिए। वास्तव में इस विज्ञान प्रदर्शनी ने मुझमें राष्ट्र व उसकी प्रगति के प्रति अपने कर्तव्य तथा समस्त जीव-कल्याण की भावना का बोध कराया है। सैंट जॉन स्कूल के स्काउट एण्ड गाइड के छात्रों ने वेलकम क्लैप के साथ अभिभावकों का स्वागत किया। प्रदर्शनी में सैंट जॉन स्कूल से गौरांश नरेश , गुंजन, तसलीमा व सोफिया ने प्रथम स्थान हासिल किया, द्वितीय स्थान पर न्यू दीप से अंजली व तनीषा, सैंट जॉन स्कूल से जीतेश व गोपाल कृष्ण रहे। तृतीय स्थान पर सैंट जॉन स्कूल कक्षा 11 के छात्र आदिल व सोयब रहे । सैंट जॉन स्कूल के प्रिंसिपल तरुण रॉयल ने बताया की बच्चों ने बहुत ही कम समय में अपने प्रोजेक्ट को पूरा किया जिसमें उनका सहयोग रसायन विज्ञान के प्रवक्ता संजय गोस्वामी व जीव विज्ञान के प्रवक्ता राम सिंह तंवर ने किया। सैंट जॉन स्कूल से संदीप रावत, घनस्याम, परमवीर रावत, लियाकत अली, गीता, आशा, सिमृति, काजल, पूनम आदि उपस्थित रहें।

Comments


Upcoming News