दिमाग़ को कैसे प्रभावित करता है कोविड-19? ऑक्सफर्ड की रिसर्च में ये बातें आईं सामने

Khoji NCR
2022-03-09 10:40:38

नई दिल्ली, Coronavirus & Brain Function: हालांकि SARs-COV-2 वायरस एक सांस से जुड़ी बीमारी का कारण बनता है, लेकिन यह भी साफ हो चुका है कि यह फेफड़ों के अलावा शरीर के दूसरे अंगों को भी प्रभावित कर सकता है। यह मस्तिष्क में

ल्के से गंभीर सूजन, स्ट्रोक और दौरे का कारण बनता है, जिससे तंत्रिका संबंधी लक्षण होते हैं। कोविड-19 से रिकवर हुए रोगियों ने भी रिकवरी के दौरान या बाद में मानसिक भ्रम, सिरदर्द, चक्कर आना और धुंधली दृष्टि जैसे लक्षण बताए हैं। इसी को देखते हुए, रिसर्चर्ज़ लगातार इस शोध में लगे हैं कि कोरोना वायरस किस तरह दिमाग़ पर असर करता है। हाल ही में हुई एक स्टडी में पाया गया कि चाहे एक व्यक्ति को हल्का कोविड संक्रमण हुआ हो या फिर गंभीर, वे मस्तिष्क और मस्तिष्क के कार्यों में परिवर्तन का अनुभव कर सकते हैं। ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने यूके बायोबैंक से एकत्र किए गए आंकड़ों को देखा। उन्होंने 51 से 81 वर्ष की आयु के 785 लोगों के ब्रेन MRI स्कैन और ब्रेन फंक्शन के परीक्षणों का अध्ययन किया, जो महामारी से पहले और उसके दौरान लिए गए थे। कुल प्रतिभागियों में से, लगभग आधे प्रतिभागियों (401 लोग) कोविड-19 पॉज़ीटिव हुए, जिनमें से 15, या लगभग 4% को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। तुलनात्मक विश्लेषण से पता चला कि जो लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए थे, उनको मस्तिष्क और ग्रे-मैटर सिकुड़न से जूझना पड़ा, जो कि सामान्य मस्तिष्क की छह साल उम्र बढ़ने के बराबर है। नेचर जर्नल में प्रकाशित निष्कर्षों में पाया गया कि जो लोग कोविड पॉज़ीटिव पाए गए, उन्होंने अतिरिक्त पैराहिपोकैम्पल गाइरस का 1.8% खो दिया, जो स्थानिक स्मृति और ऑर्बिटोफ्रंटल कॉर्टेक्स दोनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जो गंध और स्वाद के लिए महत्वपूर्ण है। शोध में देखा गया कि जो लोग प्रभावित हुए उनमें गंध और स्वाद की हानी जैसे लक्षण थे। कुछ कोविड पॉज़ीटिव लोगों में कम संज्ञानात्मक कौशल के लक्षण भी दिखे। यह मानसिक क्षमता से जुड़े मस्तिष्क के ऊतकों के अधिक नुकसान को दर्शाता है। इस स्टडी में यह भी पाया गया कि इस तरह के लक्षण उम्रदराज़ लोगों और उन लोगों में ज़्यादा देखे गए जो अस्पताल में भर्ती हुए थे। हालांकि, यह भी पता चला कि हल्के से लेकर एसिम्टोमैटिक संक्रमण ने भी इसी तरह प्रभावित किया।

Comments


Upcoming News